Home » Blog » Internet » अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये

अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम अपने नाम की रिंगटोन बनाने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये, अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे, अपने नाम की रिंगटोन क्रेट कैसे करे, और अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये

जिस तरह से हम अपने स्मार्टफोन के होम पेज पर एक अच्छी फोटो या ईमेज सैट करते है, ठीक इसी तरह से हम अपने मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन सैट (Ringtone Set) कर सकते है, और फिर उसे एन्जॉय कर सकते है. एक युनीक ट्यून (Unique Tune) के हमारे मोबाइल में बजने का भी अपना अलग मज़ा होता है. इसकी वजह से हम अपने फ्रैंड्स और फैमिली मेम्बर के बीच में पोपुलर हो सकते है, और उनके बीच में अपना एक अलग इम्प्रेशन जमा सकते है.

आज कल स्मार्टफोन्स का बहुत क्रेज़ है, जिसे देखो, उसके हाथ में एक अच्छी कंपनी का स्मार्टफोन नज़र आता है. हम सभी लोग कंप्यूटर से ज़्यादा मोबाइल पर इंटरनेट यूज़ करते है. और इसी मोबाइल में हम एक अच्छी सी रिंगटोन (Ringtone) भी सैट करके रखते है. जब हमारे मोबाइल पर कोई कॉल करता है, तो हमारे मोबाइल मे सैट हुई रिंगटोन बजने लगती है.

जब कोई ऐसा इंसान, जो अपने मोबाइल में केवल एक सिम्पल रिंगटोन सैट (Simple Ringtone Set) किये हुए हो, किसी दूसरे इंसान के मोबाइल में एक युनीक रिंगटोन (जैसे- प्लीज़ पिक अप दा फोन ‘नाम’, योर फोन इज़ रिंगिंग ‘नाम’ आदि) सुनता है, तो उसे भी अपने, जावा, आईओएस, या एंड्राइड फोन  में अपने नाम की रिंगटोन (Ringtone) कैसे लगाए के बारे में जानने की तमन्ना होती है.

लेकिन पूरी जानकारी ना मिलने की वजह से वह इंसान जावा, आईओएस, या एंड्राइड मोबाइल फोन में अपने नाम की रिंगटोन एड (Ringtone Add) नहीं कर पाता. जबकि हम अपने नाम कि ऑनलाइन रिंगटोन क्रेट (Online Ringtone Create) करके, उसे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में सैट कर सकते है, ये काम कोई मुश्किल नहीं है.

अगर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को सही से फोलो करेंगे, तो आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी. क्योंकि आज हम इसी के बारे में बता रहे है कि अपने नाम की रिंगटोन (Ringtone) कैसे बनाये, अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड (Ringtone Download) कैसे करे, इंटरनेट पर ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन क्रेट (Ringtone Create) कैसे करे.

किस तरह की Ringtone बनाये

आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी तरह की और किसी के भी नाम की रिंगटोन (Ringtone) बना सकते है. लेकिन हम नीचे कुछ उदाहरण दे रहे है, जिनको लोग सबसे ज़्यादा रिंगटोन बनाना पसंद करते है. इन उदाहरण को देखकर आप अपने हिसाब से अपने ऩाम की रिंगटोन  बना सकते है.

  1. क्रप्या अपना फोन उठाइए (आपका नाम)
  2. आपका फोन बज रहा है (आपका नाम)
  3. योर फोन इज़ रिंगिंग – Your Phone Is Ringing
  4. प्लीज़ पिक अप दा फोन – Please Pickup The Phone

आप इस तरह की रिंगटॉन बना सकते है. और उन्हे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सैट कर सकते है.

अपने नाम की Ringtone बनाने का तरीका क्या है

स्टेप 1

सबसे पहले आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर के किसी ब्राउज़र (Browser) को ओपन करे.

स्टेप 2

अब आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिये, ऩेम रिंगटोन मेकर साइट (Name Ringtone Maker Site) पर जाना होगा. जिसके लिये इस लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 3

  1. सर्च बॉक्स (Search Box) में अपना नाम टाईप करे.
  2. अब, सर्च (Search) बटन पर क्लिक करे. सर्च बटन पर क्लिक करते ही हमारे नाम की रिंगटोन बन जाएगी, जिसे हम डाउनलोड करके, अपने फोन में सैट कर सकते है.

स्टेप 4

  1. प्ले बटन (Play Button) पर क्लिक करके, रिंगटोन को सुने.
  2. रिंगटोन पसंद आऐ तो डाउनलोड बटन (Download Button) पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करे. अगर पसंद ना आए तो नीचे दूसरी तरह की रिंगटोन बना सकते है.
  3. नई रिंगटोन बनाने के लिये, सबसे पहले, अपना नाम टाईप करे.
  4. टैक्स्ट मैसेज सलेक्ट (Text Message Select) करे, ये टैक्स्ट मैसेज रिंगटोन बजने पर सुनाई देगा.
  5. बैकग्राउंड म्युज़िक सलैक्ट (Background Music Select) करे.
  6. अब मेक रिंगटोन (Make Ringtone) के बटन पर क्लिक करे.

इस बटन पर क्लिक करते ही हमारी नई रिंगटोन बनकर तैयार हो जाएगी. जिसे हम ऊपर प्ले बटन (Play Button) पर क्लिक करके सुन सकते है. और डाउनलोड बटन (Download Button) पर क्लिक करके, अपनी डिवाइस में सेव कर सकते है.

इस तरह से हम अपने ऩाम कि रिंगटोन आसानी से बना सकते है. ये थी अपने नाम की रिंगटोन (Ringtone) कैसे बनाये के बारे में जानकारी.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि अपने नाम की रिंगटोन (Ringtone) कैसे बनाते है, अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड (Ringtone Download) कैसे करते है, इंटरनेट पर ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन क्रेट (Ringtone Create) कैसे करते है.

Leave a Comment