Home » Blog » Computer » कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग होने से कैसे बचाए

कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग होने से कैसे बचाए

कंप्यूटर लैपटॉप हैंग होने से कैसे बचाए – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर या लैपटॉप को हैंग होने से बचाने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग होने से कैसे बचाए, कंप्यूटर या लैपटॉप को हैंग होने से कैसे रोके, और कंप्यूटर या लैपटॉप की हैंगिग प्रोबलम को ठीक कैसे करे. तो चलिये शुरू करते है.

कंप्यूटर या लैपटॉप को हैंग होने से कैसे बचाए

अगर हम कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ (Computer or Laptop Use) करते है, तो हमारे लिये हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) एक बहुत बड़ी समस्या होती है. जिसकी वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव हमारा इम्पोर्टेंट डाटा भी डिलीट हो सकता है. और हमे काम करने में भी परेशानी हो सकती है.

जब हम कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते है तो उसमे कोई हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) नहीं होती. लेकिन जैसे जैसे वो पुराना होता जाता है. तो उसमे हैंगिंग प्रोबलम होना स्टार्ट हो जाती है. लेकिन अगर हम कुछ बातो का ध्यान रखे तो अपना कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से बचा सकते है.

आज के ज़माने में अधिकतर पढ़े लिखे लोग कंप्यूटर का उपयोग करते है. चाहे वे घर पर यूज़ करे या ऑफिस में. इन कंप्यूटर यूज़र को सबसे ज्यादा टैंशन तब होती है. जब कोई इम्पोर्टेंट काम करते समय उनका कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने लगता है, और किया हुवा वर्क डिलीट हो जाता है. जिसे फिर वापस रिकवर भी नहीं किया जा सकता.

उसके बाद ये लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है कि कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से कैसे बचाए, कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से कैसे रोके, और कंप्यूटर लैपटॉप की हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) को ठीक कैसे करे. लकिन सही जानकारी ना मिलने पर वे परेशान रहते है और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की हैंगिंग प्रोबलम को खत्म नहीं कर पाते.

बहुत पीसी यूज़र्स (PC Users) को इसके बारे में नहीं पता होता कि अपने कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग (Computer or Laptop Hang) होने से कैसे बचाते है. अगर आप भी उनमे से एक है, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि इस पोस्ट में हम बता रहे है कि कंप्यूटर लैपटॉप हैंग होने से कैसे बचा सकते है. लेकिन उससे पहलै जान लेते है कि हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग क्यो होता है.

कंप्यूटर या लैपटॉप के हैंग होने के कारण क्या होते है

पीसी यूज़ करने वाले अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने की समस्या से परेशान रहते है. क्योंकि इसकी वजह से वे अपना काम सही तरह से नहीं कर पाते. और कभी कभी अपना इम्पोर्टेंट वर्क डिलीट होने से भी नहीं बचा पाते. अगर हम अपने पीसी की सही तरह से देखभाल करे, और हमेशा सतर्क रहे, तो अपना कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से आसानी से बचा सकेंगे. वरना, पीसी स्क्रीन का ऩीला हो जाना, कंप्यूटर का हैंग हो जाना, और लैपटॉप का स्लो वर्क करना, आदि समस्याओ में फंसे रहेंगे.

अगर आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने सै कैसे बचाये के बारे में डिटेल से जानना है, तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े. क्यांकि आज मै आपको बहूत ही आसानी से अपने कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से बचाने का तरीका बता रहा हूं. फिलहाल जानते है कि कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने के क्या क्या मुख्य कारण होते है.

  • अच्छी क्वालिटी का एंटीवायरस यूज़ (Antivirus Use) ना करना.
  • टैम्पोरैरी फाइल्स डिलीट (Temporary Files Delete) ना करना.
  • साफ सफाई का ध्यान ना ऱखना.
  • रैम (Ram) का कम होना.
  • डिस्क स्टोरेज फुल (Disk Storage Full) हो जाना.
  • इंटरनेट कनेक्शन स्लो (Internet Connection Slow) होना.
  • रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) में बहुत सारा डाटा होना.
  • सॉफ्टवेयर का पूराना वर्ज़न यूज़ (Old Version Use) करना.
  • किसी हार्डवेयर पार्ट (Hardware Part) का खराब हो जाना.
  • एक साथ कई प्रोग्राम ओपन (Program Open) कर लेना.
  • ओरिजनल विंडो यूज़ (Original Window Use) ना करना.
  • पीसी में वायरस (Virus) का आ जाना.
  • पीसी (PC) पर अधिक समय तक वर्क करना.

कंप्यूटर या लैपटॉप को हैंग होने से बचाने के तरीके क्या है

कंप्यूटर लैपटॉप (Computer Laptop) हमारे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में काम आने वे इलैक्ट्रोनिक डिवाइस (Electronics Devices)  है. जिस पर हम इंटरनेट चलाकर दुनियां भर के काम कर सकते है. आज के समय में लगभग सारे काम ऑनलाइन है, जिन्हे करने के लिये हमें कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करना पड़ता है. ऑनलाइन शोपिंग करनी हो, जॉब ढूंढनी हो, अपने किसी फ्रैंड्स एण्ड फैमिली मेम्बर्स से चैटिंग करनी हो, कोई जानकारी लेनी हो, या ऑनलाइन इनकम करनी हो, तो इन सभी काम को हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से बड़ी आसानी से कर सकते है.

लेकिन इन काम को करते समय अगर हमारा कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने लगे, या स्लो वर्क करने लगे, तो हमे बड़ा गुस्सा आता है. उस समय अगर हम अपने गुस्से को काबू में रखकर, कुछ उपाय को अपनाये, तो अपने पीसी को स्लो वर्किंग और हैंगिंग प्रोबलम से बचा सकते है. तो चलिये जान लेते है कि अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के हैंग होने पर क्या क्या करे.

रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) को खाली करे

अगर हमने कई दिनो से रिसाइकिल बिन एम्पिटी (Recycle Bin Empty) नहीं किया है. तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के रिसाइकिल बिन को चैक करे. अगर उसमे बहूत सारा डाटा अवेलेबल है, तो उसे हमेशा के लिये डिलीट करे. जब हम अपने कंप्यूटर से कोई फाइल या फोल्डर डिलीट करते है, तो वह रिसाइकिल बिन में जाकर स्टोर हो जाता है. इस तरह से जब हमे काफी दिन हो जाते है, तो रिसाइकिल बिन में इकट्ठा हुआ डाटा, हार्ड डिस्क पर लोड डालने लगता है. जिसकी वजह से हमार कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने या स्लो वर्किंग (Slow Working) करने लगता है. इसलिये समय समय पर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के रिसाइकिल बिन को एम्पिटी करते रहना चाहिये.

एंटीवायरस यूज़ (Antivirus Use) करे

अगर आप एक कंप्यूटर लैपटॉप यूज़र (Computer Laptop User) है, और उस पर इंटरनेट भी एक्सेस करते है. तो आपको एक अच्छी क्वालिटी का एंटीवायरस ज़रूर यूज़ करना चाहिये. क्योंकि जब हम इंटरनेट चलाते है, तो हम कभी ना कभी किसी वेबसाइट से कुछ डाटा डाउनलोड ज़रूर करते है. जिसकी वजह से हमारे पीसी में वायरस आने का खतरा रहता है, क्योंकि इंटरनेट पर सभी वेबसाइट्स सेफ नहीं होती.

लेकिन अगर हम एंटीवायरस यूज़ करते है, तो हमारा पीसी वायरस अटैक से बचा रहता है. और पहले से मौजूद वायरस भी डिलीट हो जाते है. इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री एंटीवायरस (AvastAvg, Avira, etc.. ) अवेलेबल है. जिनको हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते है. और अपने पीसी को वायरस से बचा सकते है.

अनवांटेड साफ्टवेयर डिलीट (Unwanted Software Delete) करे

अगर हमारे पीसी में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी अवेलेबल है, जिनको हम यूज़ नहीं करते, तो उन्हे फौरन अनइंस्टॉल करे. केवल काम के सॉफ्टवेयर ही रखे. क्योंकि अनवांटेड सॉफ्टवेयर रोम के स्पेस को घेरते है, और सिस्टम पर लोड डालते है. जिसकी वजह से हमारा कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने लगता है.

हार्ड डिस्क (Hard Disk) को खाली करे

हार्ड डिस्क का फुल होना भी हमारे कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने का बड़ा कारण है. यदि हमारे पीसी की हार्ड डिस्क में बहुत सारा डाटा अवेलेबल है, तो उसमें से अनवांटेड फाइल्स और फोल्डर्स डिलीट करे. और सिर्फ ज़रूरी डाटा को ही सेव करके रखे. लेकिन अगर सारा डाटा ही काम का है, और आप उसे डिलीट नहीं करना चाहते. तो उसमें से आधे डाटा को किसी एक्सटरनल हार्ड डिस्क में मूव करे.

ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट (Browser History Delete) करे

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंटरनेट एक्सेस करते है, तो समय समय पर ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट करते रहे. वरना, अधिक समय तक ब्राउज़र हिस्ट्री डाटा को डिलीट ना करने पर ब्राउज़र स्लो वर्किंग करने लगता है, और हमारा कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने लगता है.

सीपीयू ओवरहीट (CPU Overheat) ना होने दे

कभी कभी धूल फसने या किसी दूसरी वजह से कंप्यूटर सीपीयू में लगा फैन बंद हो जाता है. जिसकी वजह से गर्म हवा सीपीयू से बाहर नहीं आ पाती, और वह ओवरहीट हो जाता है. सीपीयू के ओवरहीट होने की वजह से हमारा कंप्यूटर हैंग (Computer Hang) होने या स्लो वर्क करने लगता है. इसलिये सीपीयू में लगे फैन को समय समय पर चैक करते रहना चाहिये.

ओरिजनल विंडो यूज़ (Original Window Use) करे

अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डुप्लीकेट विंडो यूज़ करते है. क्योंकि इसे फ्री में इंटरनेट से लिया जा सकता है. या बहुत कम पैसो में किसी से खरीदा जा सकता है. इसलिये भी अधिकतर लोग पीसी की हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) से परेशान रहते है.

क्योंकि वे ओरिजनल विंडो यूज़ (Original Window Use) नहीं करते. डुप्लीकेट विंडो पूरी तरह से सिक्योर नहीं होती. इसकी वजह से हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप हैक, हैंग, या वायसस अटैक का शिकार हो जाता है. इसलिये हमेशा ओरिजनल विंडो ही यूज़ करे.

एक साथ कई प्रोग्राम ओपन (Program Open) ना करे

कंप्यूटर लैपटॉप चलाते समय कभी भी एक साथ बहुत सारे प्रोग्राम को ओपन ना करे. क्योंकि इसकी वजह से रैम पर लोड पड़ता है. और अगर हमारे सिस्टम की रैम का साइज़ कम है, तो वह स्लो वर्क करना या हैंग होना स्टार्ट हो जाता है. इसलिये ध्यान रखे कि एक साथ कई प्रोग्राम को ओपन ना करे.

इन सभी टिप्स को फोलो करके हम बहूत आसानी से अपना कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने, हैक (Hack) होने, और वायरस अटैक (Virus Attack) आदि होने से बचा सकते है. अगर आप एक पीसी यूज़र है, तो ये सभी बाते आपको पता होनी चाहिये, क्योंकि हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) का सामना हमे कभी भी करना पड़ सकता है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से कैसे बचाते है, कंप्यूटर लैपटॉप हैंग (Computer Laptop Hang) होने से कैसे रोकते है, और कंप्यूटर लैपटॉप की हैंगिंग प्रोबलम (Hanging Problem) को ठीक कैसे करते है.

Leave a Comment