Home » Blog » Gmail » ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस कैसे बनाये

ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस कैसे बनाये

Email ID या Email Address कैसे बनाये – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम ईमेल आईडी व ईमेल एड्रेस बनाने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. ईमेल आईडी कैसे बनाये, ईमेल एड्रेस कैसे बनाये, ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस बनाने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Email ID या Email Address कैसे बनाये

हम सभी जानते है कि आज के समय में मोबाइल नंबर की तरह एक ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) का भी हमारे पास होना बहुत ज़रूरी है. और अगर हम एक इंटरनेट यूज़र है, तो फिर ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) का होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है. क्योंकि इसके बिना हम किसी साइट पर अपना कोई भी अकाउंट नहीं बना सकते. सोशल नेटवर्किंग साइट्स ( फेसबुक, ट्वीटर, गूगल प्लस, लिंकडइन, पिंटीरेस्ट, इंस्टाग्राम आदि..) पर अकाउंट बनाना हो, जॉब अलर्ट और न्यूज़ अलर्ट की नोटिफिकेशन पाना हो, एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना हो, किसी को मैसेज, फोटोज़, वीडियोज़, डोक्यूमेंट्स, फाइल्स, आदी भेजना हो. तो इन सभी काम को करने के लिये हमे एक ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) की ज़रूरत पड़ती है.

एक ईमेल आईडी (Email ID) को हम जीमेल, आउटलुक, होटमेल, ज़ोहोमेल, याहूमेल, यनडेक्स, जी.एम.एक्स, प्रोटोन, ए.ओ.एल, मेल.कोम, रेडिफमेल, और आईक्लाउड आदि वेबसाइट्स पर विज़िट करक बहुत आसानी से बना सकते है. लेकिन इस पोस्ट में मै आपको बताउंगा कि जीमेल (Gmail) पर ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) कैसे बनाते है.

जीमेल सबसे अधिक पोपुलर ईमेल प्रोवाइडर है. क्योंकि ये गूगल प्रोडक्ट होने के साथ साथ 15 जीबी फ्री स्पेस, बहुत सारे फीचर्स और हाई सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है. इसलिये इंटरनेट का यूज़ करने वाले अधिकतर लोग जीमेल पर ही अपनी ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) बनाना पसंद करते है.

लेकिन बहुत सारे इंटरनेट यूज़र्स नहीं जानते कि जीमेल (Gmail) पर ईमेल आईडी (Email ID) कैसे बनाये, जीमेल (Gmail) पर ईमेल एड्रेस (Email Address) कैसे बनाये. अगर आप भी उनमें से एक है, तो अब परेशान होने कि कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि इस आज हम इसी के बारे में बता रहे है.

Email ID या Email Address को बनाने का तरीका क्या है

टेक्नोलोजी के इस ज़माने में हम घर बैठे ही पूरी दुनियां में किसी को भी ईमेल सैंड (Email Send) कर सकते है, फोटोज़, वीडियोज़, डॉक्युमेंट्स, और फाइल्स आदि को भेज सकते है. लेकिन इसके लिये हमारे पास एक ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) का होना ज़रूरी है. अगर आप इसे बनाना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फोलो कर सकते है.

वैसे तो हम जीमेल के अलावा, याहू, हॉटमेल, आउटलुक, यनडेक्स, आईक्लाउड, प्रोटोन मेल, आदि पर आपनी ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) बना सकते है. लेकिन गूगल प्रोडक्ट, अनलिमिटेड फीचर्स, और हाई सिक्योरिटी होने की वजह से अधिकतर लोग जीमल पर ही ईमेल आईडी बनाना पसंद करते है. तो चलिये हम भी गूगल जीमेल पर ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) बनाना सीख लेते है.

स्टेप 1

  1. जीमेल पर ईमेल आईडी एड्रेस (Email ID Address) बनाने के लिये सबसे पहले जीमेल की वेबसाइट पर विज़िट करे.
  2. विज़िट करने के बाद होम पेज पर हमे क्रेट एन अकाउंट (Create an Account) का बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.

क्रेट एन अकाउंट बटन पर क्लिक करते ही क्रेट योर गूगल अकाउंट का पेज ओपन होगा.

स्टेप 2

  1. अपने नाम का पहला वर्ड टाइप (Word Type) करे
  2. अपने नाम का दूसरा वर्ड टाईप (Word Type) करे.
  3. यूज़रनेम टाइप (Username Type) करे.
  4. एक स्ट्रोंग पासवर्ड टाइप (Strong Password Type) करे.
  5. पासवर्ड (Password) को दोबारा टाइप करे.
  6. अब नेक्स्ट (Next) के बटन पर क्लिक करे.

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद हमे अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई (Mobile Number Verify) करना होगा.

स्टेप 3

  1. अपने 10 अंको का मोबाइल नंबर एंटर (Mobile Number Enter) करे.
  2. नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करे.

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद हमारे मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड (Verification Code) आएगा.

स्टेप 4

  1. वेरिफिकेशन कोड एंटर (Verification Code Enter) करे.
  2. वेरिफाई (Verify) बटन पर क्लिक करे.

अगर हमने वेरिफिकेशन कोड सही सही टाइप किया है, तो हमारा मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा. उसके बाद वेलकम टू गूगल पेज (Welcome to Google Page) ओपन होगा. जिसमे हमे अपनी रिकवरी ईमेल, डेट ऑफ बर्थ, और जेंडर आदि डिटेल को भरना होगा.

स्टेप 5

  1. सबसे ऊपर, पहले से ही वेरिफाइ किया हमें अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) दिखाई देगा.
  2. अगर आपके पास कोई दूसरी ईमेल आईडी हो तो उसे रिकवरी ईमेल एड्रेस (Recovery Email Address) के रूप में सैट करे. वरना इस ऑपशन को खाली छोड़ दे.
  3. अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) को सलेक्ट करे.
  4. अगर आप पुरूष है तो मेल (Male) सलेक्ट करे, और अगर आप महीला है तो फीमेल (Female) को सलेक्ट करे.
  5. नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करे.

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद गैट मोर फ्रोम योर नंबर (Get More From Your Number) का पेज ओपन होगा.

स्टेप 6

  1. अगर आप अपने मोबाइल नंबर को गूगल की सभी सर्विसेज़ से जोड़ना चाहते है, तो यस आई एम इन (Yes, I Am In) के बटन पर क्लिक करे.
  2. और अगर नहीं जोड़ना चाहते तो स्किप (Skip) ऑपशन पर क्लिक करे.

स्टेप 7

  1. प्राईवेसी एण्ड टर्म्स पेज (Privacy and Terms Page) को ध्यान से पढ़े.
  2. पेज को नीचे तक स्क्रोल (Scroll) करे.
  3. अब आई एग्री (I Agree) के बटन पर क्लिक करे.

आई एग्री बटन (I Agree Button) पर क्लिक करते ही जीमेल पर हमारी एक ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) बन जाएगा.

स्टेप 8

जब हम पहली बार जीमेल पर ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) बनाते है, तो अकाउंट बनने के बाद जीमेल के होम पेज पर हमे पॉपअप विंडो में कुछ नोटिफिकेशन शो होती है. जिन्हे हम नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर करके हटा सकते है. 1-2 पेज आने के बाद ये नोटिफिकेशन पूरी तरह से हट जाएगी. और अब हम आसानी से अपने ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) का उपयोग कर सकेंगे.

स्टेप 9

हम जीमेल पर बनी अपनी ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) को आसानी से देख सकते है. इसके लिये हमे अपने नाम के आईकन पर क्लिक करना होगा. आईकन पर क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगी. जिसमे हम अपना पूरा नाम और जीमेल आईडी एड्रेस (Gmail ID Address) दिखाई देगा.

इस तरह से हम एक ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस आसानी से बना सकते है. ये थी ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेेल एड्रेस (Email Address) कैसे बनाये के बारे में जानकारी.  जीमेल पर बनी ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस exampe@gmail.com या yourusername@gmail.com की तरह होता है. इसे हम अपने किसी भी फ्रेंड्स एण्ड फैमिली मेम्बर्स को दे सकते है. फिर उनकी ईमेल्स को  इनबॉक्स में रिसीव कर सकते है.

इसके अलावा हम अपने किसी भी फ्रेंड्स एण्ड फैमिली मेम्बर्स के ईमेल ऐड्रेस पर कोई ईमेल, फोटोज़, वीडियोज़, डोक्युमेंट्स, और फाइल्स आदि को भेज सकते है. किसी पोपूलर ब्लॉग या वेबसाइट के न्यूज़लैटर को अपने इनबॉक्स में पा सकते है, अपने ईमेल आईडी (Email ID) या ईमेल एड्रेस (Email Address) को बैंक या आधार कार्ड में रजिस्टर्ड करा सकते है. और सोशल नेटवर्किंग साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, गूगल प्लस, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, पिंटीरेस्ट, आदि) पर नया अकाउंट बना सकते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि जीमेल (Gmail) पर ईमेल आईडी (Email ID) कैसे बनाते है, ओर जीमेल (Gmail) पर ईमेल एड्रेस (Email Address) कैसे बनाते है.

Leave a Comment