Home » Blog » Internet » फेसएप्प क्या है फेसएप्प का उपयोग कैसे करे

फेसएप्प क्या है फेसएप्प का उपयोग कैसे करे

FaceApp क्या है इसका उपयोग कैसे करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम फेसएप्प के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. फेसएप्प क्या है, फेसएप्प उपयोग कैसे करे, अपनी 50 साल बाद की फोटो कैसे देखे, और अपनी किसी भी फोटो को जवान या बूढ़ा कैसे बनाये. तो चलिये शुरू करते है.

FaceApp क्या है

दुनियां की बड़ी बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे फेसबुक ट्वीटर इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप आदि पर आप आजकल लोगो की बुढ़ापे वाली तस्वीर देख पा रहे होंगे. सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले अधिकतर लोग अपने बुढ़ापे की फोटोज़ अपलोड कर रहे है. इसकी असली वजह यह है कि एंड्राइड और आईओएस मोबाइल यूज़र्स के लिये फेसएप्प (FaceApp) नाम की एप्लीकेशन लॉच हुई है. जिसके द्वारा हम अपनी किसी भी ईमेज या फोटो को बूढ़ा बना सकते है, और अगले 10, 20, 30, 40, या 50, साल के बाद वाली अपनी फोटो देख सकते है. हालांकि इस एप्प के द्वारा हम अपनी फोटो को जवान भी दिखा सकते है, और उसमे तरह तरह के इफेक्ट भी डाल सकते है. लेकिन अधिकतर लोग इस एप्प के द्वारा अपने बुढ़ापे की फोटो ही बना रहे है.

सोशल मीडिया पर आजकल फेसएप्प (FaceApp) नाम की एप्लीकेशन बहुत वायरल हो रही है. और न्यूज चैनल्स व न्यूज़ पेपर्स में भी इसके बारे में खूब पढ़ने व सुनने को मिल रहा है. बहुत ही कम समय में फेसएप्प नाम की एप्लीकेशन बहुत पोपुलर हो गई है. क्योंकि यह एक फेस एडिटर एप्प (Face Editor App) है, और इस एप्लीकेशन के द्वारा हम अपनी किसी भी फोटो को जवान या बूढ़ा बना सकते है. और 10 20 30 40 50 साल पहले या बाद की अपनी फोटो देख सकते है. इसके अलावा हम अपनी किसी भी फोटो में बहुत सारे इफेक्ट (जैसे – दाढ़ी, मूछे, बाल आदि) को भी जोड़ सकते है.

फेसएप्प (FaceApp) नाम की यह एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस मोबाइल यूज़र्स के लिये अवेलेबल है. कोई भी इंसान इसे प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड करके आसानी से उपयोग कर सकता है. और अपनी किसी भी फोटो को जवान या बूढ़ा बना सकता है. जब से यह एप्प लॉच हुई है तब से सोशल मीडिया पर हमें आम आदमी के अलावा बड़े बड़े खिलाड़ी, राजनेता, और अभिनेता आदि की बुढ़ापे वाली तस्वीर दिखाई दे रही है.

फेसएप्प एप्लीकेशन (FaceApp Application) का उपयोग करने वाले अधिकतर लोग अपनी भविष्य की तस्वीर देखना चाहते है. इसलिये सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हमें ज़्यादातर लोगो की बूढ़ापे वाली तस्वीर ही देखने को मिल रही है. इसके बावजूद बहुत लोग ऐसे भी है, जिन्हे फेसएप्प एप्लीकेशन (FaceApp Application) के बारे में पता नहीं है. और वे दूसरे लोगो की जवानी और बूढ़ापे की तस्वीर देखकर आश्चर्यचकित है.

यदि आप भी फेसएप्प एप्लीकेश के बारे में नहीं जानते, या अपनी किसी फोटो को जवान या बूढ़ा बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. क्योंकि आज हम बता रहे है कि फेसएप्प (FaceApp) क्या है, फेसएप्प उपयोग (FaceApp Use) कैसे करे, अपनी 50 साल बाद की फोटो कैसे देखे, और अपनी किसी भी फोटो को जवान या बूढ़ा कैसे बनाये.

FaceApp का Use कैसे करे

आजकल फेसएप्प (FaceApp) का उपयोग करके लोग खुद का और अपने दोस्तो व परिवार के सदस्यो का फोटो बूढ़ा बनाकर, एक दूसरे को भेजकर आपस में खूब म़ज़ाक कर रहे है. आप भी ऐसा कर सकते है. लेकिन इसके लिये आपके पास एंड्राइड या आईओएस मोबाइल होना चाहिये. अपने एंड्राइड मोबाइल में फेसएप्प एप्लीकेशन (FaceApp Application) का उपयोग करने के लिये सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे, और नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करे.

स्टेप 1 

स्टेप 2 

  • फेसएप्प एप्लीकेशन को ओपन करके स्टार्ट (Start) बटन पर क्लिक करे. अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी.

स्टेप 3 

  1. पॉपअप विंडो में हमें क्लाउड फोटो प्रोसेसिंग (Cloud Photo Processing) का मैसज शो होगा. जिसमें “each photo you select for editing will be uploaded to our servers for image processing and face transformation.” लिखा दिखाई देगा.
  2. एग्री (Agree) बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 4 

  1. अपने फोटोज़ को एक्सेस करवाने के लिये अलाऊ (Allow) बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 5 

  1. अलाऊ बटन पर क्लिक करते ही “allow faceapp to access photos, media and files on your device?” लिखा दिखाई देगा.
  2. नीचे दिखाई दे रहे, अलाऊ (Allow) बटन पर क्लिक करे. अब हमारी डिवाइस में अवेलेबल हमारे सभी फोटोज़ और ईमेज्स फेसएप्प (FaceApp) के अंदर दिखाई देने लगेंगे.

स्टेप 6 

  • जिस फोटो का फेस चेंज (Face Change) करना चाहते है, उस पर क्लिक करे.

स्टेप 7 

  • फेसएप्प (FaceApp) के द्वारा हम अपने किसी भी फोटो में कई तरह के बदलाव कर सकते है. यदि हम अपने फोटो को बूढ़ा या जवान बनाना चाहते है, तो फोटो के नीचे शो हो रहे एडिटर ऑपशन के अंदर ऐज (Age) ऑपशन पर क्लिक करे.

स्टेप 8 

  1. ऐज (Age) ऑपशन पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने अपने फोटो को जवान या बूढ़ा बनाने के ऑपशन दिखाई देंगे. अगर आप अपने फोटो को जवान बनाना चाहते है, तो यंग (Young) को सेलेक्ट करे, और बूढ़ा बनाना चाहते है, तो ओल्ड (Old) को सलेक्ट करे. इस पोस्ट में हम जवान फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये के बारे में बता रहे है. इसलिये ओल्ड (Old) वाले ऑपशन को सलेक्ट कर रहे है. मगर आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी ऑपशन को सलेक्ट कर सकते है.
  2. इसके बाद एप्लाई (Apply) बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 9 

  • एप्लाई के बटन पर क्लिक करते ही आपका फोटो बदलकर जवान से बूढ़ापे का बन जाएगा. जिसे हम टॉप पर शो हो रहे डाउनलोड (Download) बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते है. और फिर मोबाइल गैलरी (Mobile Gallery) में जाकर अपने बूढ़ापे के फोटो को किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर सकते है, या प्रोफाइल फोटो की जगह अपडेट कर सकते है.

इस तरह से फेसएप्प एप्लीकेशन (FaceApp Application) के द्वारा हम अपने किसी भी फोटो को उसे 10 20 30 40 या 50 साल बाद का बना सकते है. ओर अपने भविष्य की या बुढ़ापे की फोटो को बहुत पहले ही देख सकते है.

FaceApp काम कैसे करता है

फेसएप्प एप्लीकेशन (FaceApp Application) एंड्राइड और आईओएस मोबाइल यूज़र्स के लिये मोजूद है. जब हम अपने किसी फोटो को फेसएप्प में अपलोड करते है, तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग करते हुए डिजीटली (Digitally) हमारे फोटो को जवान से बूढ़ा और बूढ़े से जवान में बदल देता है.

इस एप्प के फ्री और प्रिमियम दोनो वर्ज़न अवेलेबल है. लेकिन अपनी किसी फोटो को जवान या बूढ़ा बनाने के लिये इसका फ्री वर्ज़न (Free Version) ही काफी है. इसके अलावा एक्स्ट्रा फीचर्स (Extra Features) का उपयोग करने के लिये, ओर अपने फोटो में बेहतरीन इफेक्ट डालने के लिये प्रिमियम वर्ज़न (Premium Version) का भी उपयोग किया जा सकता है.

फेसएप्प (FaceApp), फोटो की प्रोसेसिंग करने के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और नियूरल फेस ट्रांसफॉर्मेशन (Neural Face Transformation) का उपयोग करता है. जिसकी वजह से किसी भी फोटो को डरावना, प्रफुल्लित करने वाला, और अजीबोगरीब बनाया जा सकता है. इसके द्वारा हम अपने मोबाइल में पहले से मोजूद किसी फोटो को या फेसएप्प (FaceApp) के द्वारा ली गई फोटो को आसानी से बदल सकते है.

FaceApp किस देश में ओर कब बनाया गया था

फेसएप्प (FaceApp) को सन 2017 में रशिया (Russia) में बनाया गया था. जो आज के समय में एंड्राइड और आईओएस मोबाइल यूज़र्स के लिये मोजूद है. इसके द्वारा किसी भी फोटो का फेस चेंज (Face Change) किया जा सकता है और उसमें बहुत से इफेक्ट भी डाले जा सकते है. जैसे – जवान से बूढ़ा, बूढ़े से जवान, हंसी से रोने, रोने से हंसने, दाढ़ी, मूछे और बाल लगाने आदि.

हम उम्मीद करते है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे कि फेसएप्प (FaceApp) क्या है, फेसएप्प उपयोग (FaceApp Use) कैसे करे, अपनी 50 साल बाद की फोटो कैसे देखे, और अपनी किसी भी फोटो को जवान या बूढ़ा कैसे बनाये.

Leave a Comment