Home » Blog » Facebook » फेसबुक ग्रुप को डिलीट कैसे करे

फेसबुक ग्रुप को डिलीट कैसे करे

Facebook Group को Delete कैसे करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम फेसबुक ग्रुप को डिलीट करने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. फेसबुक ग्रुप डिलीट कैसे करे, फेसबुक ग्रुप को हमेशा के लिये बंद कैसे करे, और फेसबुक ग्रुप डिलीट करने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Facebook Group को Delete कैसे करे

दुनियां की सबसे पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ग्रुप्स भी बनाये जा सकते है. यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओ के लिये उपलब्ध है. फेसबुक ग्रुप (Facebook Group) बनाकर, हम उसमें असीमित लोगो को जोड़ सकते है. और ग्रुप के सभी मेंबर्स अपनी अपनी पोस्ट्स, फोटोज़, वीडियोज़, स्टेटस और विचार आदि को ग्रुप में पोस्ट कर सकते है. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि गलती से कोई ग्रुप बना लेने, अधिक मेंबर्स ज्वाईन ना कर पाने, रैगुलर पोस्ट्स शेयर ना कर पाने, या किसी दूसरी वजह से कुछ लोगो को अपना फेसबुक ग्रुप डिलीट करना पड़ जाता है.

फेसबुक ग्रुप डिलीट (Facebook Group Delete) करने के लिये सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर विज़िट करके, अपने अकाउंट में साइन इन करे. उसके बाद उस ग्रुप को ओपन करे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है. और फिर नीचे बताए स्टेप्स को फोलो करे.

स्टेप 1

  • ग्रुप में बाएं तरफ दिखाई दे रहे, मेंबर्स (Members) के बटन पर क्लिक करे. अब आपको ग्रुप के सभी मेंबर्स के नाम शो होंगे. हमे सबसे पहले एक एक करके सभी मेंबर्स को ग्रुप से रिमूव करना है.

स्टेप 2

  1. हर एक ग्रुप मेंबर के नाम के आगे शो हो रहे थ्री डॉट्स (Three Dots) पर क्लिक करे. अब कुछ ऑपशन शो होंगे.
  2. रिमूव फ्रॉम ग्रुप (Remove From Group) के ऑपशन पर क्लिक कर करके, सभी मेंबर्स को ग्रुप से डिलीट कर दे. सभी मेंबर्स रिमूव होने के बाद आप अकेले ही ग्रुप में बचेंगे. अब आपने आपको भी ग्रुप से रिमूव और फेसबुक ग्रुप डिलीट (Facebook Group Delete) करने का प्रोसेस करे.

स्टेप 3

  1. अपने नाम के आगे शो हो रहे, थ्री डॉट्स (Three Dots) पर क्लिक करे.
  2. अब, लिव ग्रुप (Leave Group) के ऑपशन पर क्लिक करे. एक पॉपअप विंडो ओपन होगी.

स्टेप 4

  • इस पॉपअप विंडो में दिखाई दे रहे, लिव एंड डिलीट (Leave and Delete) के बटन पर क्लिक करे.

लिव एंड डिलीट के बटन पर क्लिक करते ही हमारा फेसबुक ग्रुप हमेशा के लिये डिलीट हो जाएगा. ये थी, फेसबुक ग्रुप डिलीट (Facebook Group Delete) कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी. इस तरह से हम अपने किसी भी ग्रुप को परमानेन्टली डिलीट कर सकते है.

फेसबुक ग्रुप डिलीट (Facebook Group Delete) करने के लिये, फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज की तरह कोई स्पेशल ऑपशन नहीं होता. जिसे हम सैटिंग में जाकर रिमूव कर सके. इसके लिये बस यही एक तरीका है कि हम सबसे पहले अपने ग्रुप से सभी मेंबर्स को एक-एक करके रिमूव करे. और फिर बाद में अपने आप को रिमूव करले. ऐसा करने से हमारा फेसबुक ग्रुप बहुत आसानी से परमानेन्टली डिलीट (Permanently Delete) हो जाएगा.

इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप अपने ग्रुप का एडमिन (Admin) किसी दूसरे इंसान को बना दे. और फिर बाद में आप खुद ग्रुप से रिमूव हो जाए. इससे आपका ग्रुप, फेसबुक से तो परमानेन्टली डिलीट (Permanently Delete) नहीं होगा. लेकिन आपके फेसबुक अकाउंट से डिलीट हो जाएगा. और जिसे आप एडमिन बनाएंगे, उसके अकाउंट में ट्रांसफर (Transfer) हो जाएगा.

हम उम्मीद करते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. फेसबुक ग्रुप डिलीट कैसे करते है, फेसबुक ग्रुप को हमेशा के लिये बंद कैसे करते है, और रिमूव करने के कितने दिन बाद फेसबुक ग्रुप डिलीट हो जाता है.

Leave a Comment