Home » Blog » Facebook » फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करे

फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करे

Facebook Page को Delete कैसे करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम फेसबुक पेज को डिलीट करने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. फेसबुक पेज डिलीट कैसे करे, फेसबुक पेज को हमेशा के लिये बंद कैसे करे, और फेसबुक पेज को डिलीट करने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Facebook Page को Delete कैसे करे

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हमें अकाउंट के अलावा फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाने की सुविधा भी मिलती है. फेसबुक अकाउंट में हम केवल 5000 लोगो को अपना मित्र बनाकर, उन तक ही अपनी बात को शेयर कर सकते है. लेकिन फेसबुक पेज बनाकर हम लाखो करोड़ो लोगो तक अपनी पोस्ट, फोटो, वीडियो, ईमेज, और विचार आदि को पहुंचा सकते है. इस वजह से अधिकतर लोग फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाना भी पसंद करते है. लेकिन कभी कभी गलत नाम से फेसबुक पेज बन जाने, फोलोवर्स ना बढ़ पाने, अधिक लाइक्स ना मिल पाने, पेज को रैगुलर अपडेट ना कर पाने या किसी दूसरी वजह से कुछ लोगो को अपना फेसबुक पेज डिलीट करना पड़ जाता है.

फेसबुक पेज (Facebook Page Delete) डिलीट करने के लिये सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर विज़ीट करके अपने अकाउंट में साइन इन करे. उसके बाद उस पेज को ओपन करे, जिसे आप हमेशा के लिये बंद करना चाहते है. और फिर नीचे बताए स्टेप्स को फोलो करे.

स्टेप 1

  • फेसबुक पेज के टॉप पर शो हो रहे, सेटिंग्स (Settings) के बटन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही फेसबकु पेज की सेटिंग ओपन हो जाएगी.

स्टेप 2

  • रिमुव पेज (Remove Page) वाले ऑपशन के सामने एडिट (Edit) के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3

  • अब परमानेन्टली डिलीट (Permanently Delete) के लिंक पर क्लिक करे. एक पॉपअप विंडो ओपन होगी.

स्टेप 4

  • पॉपअप विंडो में “Once you delete a page. You will not be able to get it back. If you think you will want to come back to your page in the future, you can unpublish it instead or deleting ” मैसेज लिखा दिखाई देगा.
  • इस मैसेज के नीचे शो हो रहे डिलीट (Delete) बटन पर क्लिक करे.

डिलीट के बटन पर क्लिक करते ही हमारा फेसबुक पेज हमेशा के लिये डिलीट हो जाएगा. ये थी, फेसबुक पेज डिलीट (Facebook Page Delete) कैसे करे, के बारे में पूरी जानकारी. इस तरह से हम अपने कितने भी और किसी भी फेसबुक पेज को परमानेन्टली डिलीट कर सकते है.

यदि आपका फेसबुक पेज काफी पूराना है, और उस पर बहुत सारे लाइक्स ओर पोस्ट्स आदि मौजूद है, तो ऐसा फेसबुक पेज डिलीट (Facebook Page Delete) करने के बाद हमें उसे रिकवर या रिस्टोर करने के लिये 14 दिनो का समय भी मिल सकता है. अगर ये समय मिलता है, तो इसके बारे में हमें पॉपअप विंडो में दिखाई देने वाले मैसेज में ज़रूर बताया जाता है.

हम उम्मीद करते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. फेसबुक पेज डिलीट कैसे करते है, फेसबुक पेज को हमेशा के लिये बंद कैसे करते है, फेसबुक पेज को बंद करने के फायदे और नुकसान क्या होते है, और रिमुव करने के बाद कितने दिनो में फेसबुक पेज डिलीट हो जाता है.

Leave a Comment