Home » Blog » Facebook » फेसबुक पर क्या-क्या शेयर नहीं करना चाहिए

फेसबुक पर क्या-क्या शेयर नहीं करना चाहिए

Facebook पर क्या-क्या Share नहीं करना चाहिए – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम फेसबुक पर शेयर ना की जाने वाली चीज़ो के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. फेसबुक पर हमे क्या-क्या शेयर (Share) नहीं करना चाहिए, फेसबुक पर किसी तरह की पोस्ट करने से बचना चाहिए, और इसके क्या फायदे या नुकसान होते है. तो चलिये शुरू करते है.

Facebook पर क्या-क्या Share नहीं करना चाहिए

आज के समय में शायद ही कोई इंटरनेट यूज़र ऐसा होगा, जो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का उपयोग नहीं करता होगा. हम सभी इसको यूज़ करते है. और अपने अपने फ्रैंड्स, रिलेटिव, और फैमिली मेम्बर्स से चैटिंग करते है. और उनके साथ अपने फोटोज़, वीडियोज़, मैसेज, तथा स्टेटस, आदि को शेयर करते है. लेकिन कभी कभी हम जाने अनजाने में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ऐसी चीज़े भी शेयर कर देते है, जो हमे नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, कोई भारी नुकसान हो सकता है, या हम किसी बड़ी मुसीबत मे फंस सकते है.

फेसबुक (Facebook), पूरी दुनियां में सबसे अधिक पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है. इंटरनेट चलाने वाले लगभग सभी लोग इसका उपयोग करते है. हम इस पर बहुत आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है. फिर फेसबुक के द्वारा हम किसी दूसरे फेसबुक यूज़र्स से चैटिंग कर सकते है. और उनके साथ अपने फोटोज़, वीडियोज़, मैसेज, और स्टेटस आदि को शेयर कर सकते है.

फेसबुक पर ना जाने कितने लोग रोज़ाना अपना एक नया अकाउंट बनाते है. उन्हे नहीं पता होता कि फेसबुक पर हमे क्या क्या शेयर (Share) करना चाहिए और फेसबुक पर हमे क्या क्या शेयर नहीं करना चाहिए. फिर वे उन चीज़ो को भी शेयर कर देते है, जिनको शेयर करने से फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने, किसी मुसीबत मे पड़ने, या कोई नुकसान होने की सम्भावना अधिक रहती है. इसलिये फेसबुक पर हमे किसी भी चीज़ को सौच समझकर ही शेयर (Share) करना चाहिए.

अपने फ्रैंड्स, रिलेटिव, और फैमिली मेम्बर्स के साथ अपने फोटोज़, वीडियोज़, स्टेटस और मैसेज आदि को शेयर करने, और उनके सम्पर्क (Contact) में रहने के लिये फेसबुक सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म (Platform) है. लेकिन फेसबुक की कुछ लिमिट्स (Limits) होती है. यदि हम इसके रूल्स को फोलो नहीं करेंगे या गलत चीज़ो के शेयर करेंगे, तो हमारा अकाउंट बंद हो सकता है.

इसके अलावा अगर हम फेसबुक पर अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर करते है, तो उसका कोई गलत उपयोग कर सकता है. और हमे किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकता है. इसलिये हमे फेसबुक पर किसी भी चीज़ को सौच समझकर ही शेयर करना चाहिए. चलिये अब जान लेते है कि फेसबुक (Facebook) पर हमे क्या क्या शेयर (Share) नहीं करना चाहिए.

फेसबुक पर घर का असली पता शेयर नहीं करना चाहिए

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हमे अपने घर का असली पता कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए. फेसबुक पर अच्छे बुरे सभी लोग होते है. इसलिये गलत लोग हमारे घर का पता जानकर, उसका मिसयूज़ (Misuse) कर सकते है. और हमारे घर में चोरी या डकेती आदि घटना को अंजाम दे सकते है.

फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करना चाहिये

हमारा मोबाइल नंबर भी हमारी पर्सनल इन्फोर्मेशन (Personal Information) का एक पार्ट होता है. क्योंकि हमारा मोबाइल नंबर, हमारे बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ो से लिंक रहता है. इसलिये हमे अपने मोबाइल नंबर को फेसबुक पर पब्लिक (Public) के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

फेसबुक पर अपना पूरा जन्मदिन शेयर नहीं करना चाहिए

अपने जन्मदिन पर लोगो से बर्थडे विश पाने के लिये हम फेसबुक पर अपनी असली और पूरी डेट ऑफ बर्थ शेयर कर देते है. लेकिन ऐसा करना गलत है. क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि डेट ऑफ बर्थ भी हमारी पर्सनल डिटेल (Personal Detail) का एक हिस्सा होती है. किसी इंसान की डेट ऑफ बर्थ का पता करके, हैकर उसकी दूसरी पर्सनल इन्फोर्मेशन का पता भी लगा लेते है. इसलिये हमे कभी भी अपना पूरा जन्मदिन किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर (Share) नहीं करना चाहिए.

फेसबुक पर करंट लोकेशन शेयर नहीं करनी चाहिए

कुछ लोग समय समय पर अपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिये अपने घर से दूर किसी दूसरी जगह पर जाते रहते है. ऐसे लोगो को अपने घूमने के बारे में या करंट लोकेशन (Current Location) के बारे में कभी भी फेसबुक पर किसी को नहीं बताना चाहिए. वरना, ऐसा करने से गलत लोग आपका गैर मौजूदगी में आपके घर में जाकर चोरी आदि कर सकते है.

फेसबुक पर गलत शब्दो को शेयर नहीं करना चाहिए

फेसबुक पर कोई कमेंट या मैसेज करते समय हमे उसमे गलत शब्दो का यूज़ नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से फेसबुक टीम हमारे अकाउंट को बंद कर सकती है. इसके अलावा अगर आप फेसबुक पर गलत शब्दो का उपयोग कमेंट या मैसेज में करते है. तो कोई आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकता है. जिसकी वजह से आपको जेल, जुर्माना या दोनो को भुगतना पड़ सकता है.

फेसबुक पर गंदे फोटोज़ वीडियोज़ शेयर नहीं करने चाहिए

फेसबुक हमे कोई गंदा फोटो वीडियो शेयर करने की इजाज़त नहीं देती. अगर हम ऐसा करते है. तो दूसरे लोगो की नज़र में हमारी छवी तो खराब होगी ही, इसके अलावा फेसबुक टीम भी हमारे अकाउंट को हमेशा के लिये बंद कर सकती है. इसलिये फेसबुक पर हमे कभी भी और किसी के भी गंदे फोटोज़ या वीडियोज़ शेयर नहीं करना चाहिए.

फेसबुक पर अपने परिवार के छोटे बच्चो की फोटोज़ शेयर नहीं करनी चाहिए

अगर आप फेसबुक चलाते है, और उस पर फोटोज़ आदि को शेयर करते है. तो कभी भी अपने परिवार के छोटे बच्चो के फोटोज़ को फेसबुक पर शेयर ना करे, और ना ही अपने बच्चो के स्कूल के बारे में कोई इन्फोर्मेशन शेयर करे. वरना, ऐसा करने से गलत लोगो तक आपके बच्चो की जानकारी जा सकती है. और वे आपके बच्चो के साथ अगवा करने जैसी घटनाऔ आदि को अंजाम दे सकते है.

फेसबुक पर बार बार एक ही लिंक शेयर नहीं करना चाहिए

जो साइट ओनर अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर रोज़ाना पोस्ट पब्लिश करते है. वे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ाने के लिये, एक ही पोस्ट लिंक (Post Link) को बहुत सारे फेसबुक ग्रुप या पेज पर शेयर कर देते है. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. क्योंकि फेसबुक पर हमे एक ही समय में किसी एक ही लिंक को बार बार शेयर करने की इजाज़त नहीं है.

फेसबुक पर अपनी नोकरी या अपने काम करने की जानकारी को शेयर नहीं करना चाहिए

आप किस कंपनी में नोकरी (Job) करते है या आप कहां काम कर रहे है. इसके बारे में कोई भी जानकारी फेसबुक पर शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से हो सकता है, कि हमारा कोई दुश्मन हमारी नोकरी या काम के बीच मे अड़चन पैदा कर दे.

फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप की बातो को शेयर नहीं करना चाहिए

अगर आप किसी के साथ रिलेशन में है, तो आप को अपने रिलेशन के बारे में सभी बाते गोपनीय रखनी चाहिए. अपने रिलेशनशिप (Relationship) के बारे में फेसबुक पर कुछ भी शेयर नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर आप किसी के साथ रिलेशन में है, और उससे कोई दूसरा इंसान भी प्रेम करता है. तो आप उस इंसान की नज़र में आकर उसके दुश्मन बन सकते हो. और वह आपको किसी तरह की हानी भी पहुंचा सकता है.

ये थी फेसबुक (Facebook) पर हमे क्या क्या शेयर (Share) नहीं करना चाहिए के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी. यदि आप इस पोस्ट में बताई गई चीज़ो को फेसबुक पर शेयर नहीं करते है, तो आप काफी हद तक अपना अकाउंट ब्लॉक (Account Block) होने, अपने आपको किसी मुसीबत मे फंसने या  अपने साथ किसी बड़े नुकसान को होने से बचा सकते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. फेसबुक पर क्या-क्या शेयर नहीं करना चाहिए, फेसबुक पर हमे किन-किन चीज़ो को शेयर करने से बचना चाहिए, और कौन कौन सी बाते सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर नहीं करनी चाहिये.

Leave a Comment