Home » Blog » Gmail » Gmail क्या है Gmail को किसने बनाया है

Gmail क्या है Gmail को किसने बनाया है

Gmail क्या है Gmail को किसने बनाया है – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम जीमेल के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. जीमेल क्या है, जीमेल के फायदे क्या है, जीमेल को किसने बनाया है, और जीमेल पर हम अपना कितना डाटा स्टोर करके रख सकते है. तो चलिये, शुरू करते है.

Gmail क्या है

जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है. जिसका पूरा नाम गूगल मेल है. जीमेल पर अकाउंट बनाकर हम अपना एक ईमेल एड्रेस बना सकते है. जीमेल पर बनाया हुवा ईमेल एड्रेस username@gmail.com की तरह होता है.

इसके द्वारा हम किसी दूसरे इंसान के ईमेल एड्रेस पर कोई मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स या फाईल आदि को बहुत आसानी से भेज सकते है, और अपने ईमेल एड्रेस पर मंगवा भी सकते है.

Gmail के फायदे क्या है

आजकल लगभग सभी कंप्यूटर यूजर्स और मोबाइल यूज़र्स जीमेल का उपयोग करते है. क्योंकि इसके द्वार मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, और फाईल आदि भेजना बहुत आसान है.

जीमल का उपयोग करना बिल्कुल सुरक्षित है. यहां पर हमारे सभी मैसेज और डॉक्युमेंट्स हमेशा सेफ रहते है. और किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किये जाते.

जीमेल पर आईडी बनाकर हम गूगल की दूसरी सर्विसेज़ जैसे – गूगल ड्राईव, गूगल फोटोज़, यूट्यूब, प्ले स्टोर और ब्लॉगर आदि को भी यूज़ कर सकते है.

Gmail को किसने बनाया है

जीमेल, गूगल की एक सर्विस है. जीमेल को गूगल ने 1 अप्रेल 2004 को लॉच किया था.

Gmail पर हम कितना Data, Store करके रख सकते है

जीमेल पर हम अपना 15 जीबी तक डाटा फ्री में स्टोर करके रख सकते है. इससे अधिक डाटा स्टोर करने के लिये हमें स्टोरेज को खरीदना पड़ता है.

हम उम्मीद करते है, यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. जीमेल क्या है, जीमेल के फायदे क्या होते है, जीमेल को किसने बनाया है, और जीमेल पर हम अपना कितना डाटा स्टोर करके रख सकते है.

Leave a Comment