Home » Blog » Gmail » Gmail पर ID बनाने के फायदे क्या है

Gmail पर ID बनाने के फायदे क्या है

Gmail पर ID बनाने के फायदे क्या है – इस पोस्ट में हम जीमेल पर आईडी बनाने के फायदो के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. जीमेल पर आईडी बनाने के फायदे क्या है, जीमेल पर आईडी बनाने के Benefits क्या है, और जीमेल पर आईडी बनाने के कितने फायदे होते है. तो चलिये शुरू करते है.

Gmail पर ID बनाने के फायदे क्या है

जीमेल गूगल की एक सर्विस है. जिस पर आईडी बनाकर हम अपना एक ईमेल एड्रेस बना सकते है. उसके बाद हम अपने ईमेल एड्रेस पर कोई मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, एप्पस, सोफ्टवेयर, और फाईल आदि को रिसीव और सैंड कर सकते है.

हम अपना ईमेल एड्रेस इंटरनेट पर मौजूद ईमेल सर्विस प्रोवाईडर Gmail, Yahoo Mail, Outlook Mail, Yandex Mail, GMX Mail, और Zoho Mail आदि पर फ्री में ही बना सकते है. लेकिन जीमेल पर ईमेल आईडी बनाने के अपने अलग ही फायदे होते है. जैसे :-

  • गूगल की सर्विस होने की वजह से इसकी Security बहुत High होती है. कोई भी हैकर जल्दी से हमारा जीमेल अकाउंट हैक नहीं कर सकता. दूसरे ईमेल सर्विस प्रोवाईडर की तुलना में जीमेल को सबसे अधिक सिक्योर माना जाता है.
  • पूरी दुनियां में किसी के भी ईमेल एड्रेस पर ईमेल को भेज सकते है. और अपने ईमेल एड्रेस पर मंगवा भी सकते है.
  • केवल एक सेकिंड में ही कई लोगो को एक साथ ईमेल में कोई मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, और फाईल आदि को भेज सकते है.
  • जीमेल पर एक ईमेल में 25 MB तक की फाईल को भेजा जा सकता है, और 25 तक की फाईल को ही रिसीव किया जा सकता है.
  • जीमेल पर हमें 15 GB का फ्री स्पेस मिलता है. इसलिये हम यहां पर अपना 15 जीबी तक डाटा फ्री में स्टोर करके रख सकते है.
  • Important Emails के लिये Label बना सकते है. और किसी भी ईमेल में स्टार को भी एड कर सकते है.
  • हमारे ईमेल एड्रेस पर आने वाली हर ईमेल अपने आप ही हमारे जीमेल इन्बॉक्स में मौजूद By Default कैटगरी जैसे – Primary, Social, Promotions, और Update आदि में प्राप्त होती है. अगर हम किसी ईमेल की कैटगरी को चेंज करना चाहे, तो वो भी बहुत आसानी कर सकते है.
  • गलती से किसी दूसरे ईमेल एड्रेस पर भेजी गई ईमेल को वापस भी किया जा सकता है.
  • जीमेल आईडी की सिक्योरिटी के लिये हम अपने जीमेल अकाउंट में 2 Step Verification को एक्टीवेट कर सकते है.
  • जीमेल की आईडी और पासवर्ड से हम गूगल की दूसरी सर्विसेज़ जैसे – गूगल ड्राईव, गूगल फोटोज़, ब्लॉगर, यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल डॉक्स, एडसेंस, और हैंगआउट्स में भी साइनइन कर सकते है.

तो ये थे जीमेल पर आईडी बनाने के कुछ मुख्य फायदे.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे. Gmail पर ID बनाने के फायदे क्या है, Gmail पर ID बनाने के Benefits क्या है, और Gmail पर ID बनाने के कितने फायदे होते है.

Leave a Comment