Home » Blog » Gmail » Gmail पर Photo Video Document File और Personal Data को Save कैसे करे

Gmail पर Photo Video Document File और Personal Data को Save कैसे करे

Gmail पर Photo Video Document File और Personal Data को Save कैसे करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम जीमेल पर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाइल और पर्सनल डाटा आदि को सेव करने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. जीमेल पर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाइल और पर्सनल डाटा को सेव कैसे करे. जीमेल पर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाइल और पर्सनल डाटा आदि को सेव करने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Gmail पर Photo Video Document File और Personal Data को Save कैसे करे

हम अपने पर्सनल डाटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या फाइल आदि को जीमेल पर सेव करके उन्हे हमेशा के लिये सुरक्षित कर सकते है. ऐसा करने से हमारे किसी भी फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या फाइल आदि के नष्ट होने, खो जाने या खराब आदि होने की संभावना नहीं होती.

जीमेल पर सेव करने के बाद हमारा सारा डाटा हमेशा के लिये सेफ हो जाता है. और हम अपने डाटा को कहीं भी व कभी भी एक्सेस कर सकते है.

इस पोस्ट में हम एंड्रायड फोन का यूज़ करके जीमेल पर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाईल और पर्सनल डाटा आदि को सेव करने के बारे में बता रहे है.

Android Phone का Use करके Gmail पर Photo Video Document File और Personal Data को Save कैसे करे

एंड्रायड फोन का यूज़ करके जीमेल पर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाईल और पर्सनल डाटा आदि को सेव करना बहुत आसान है. इसके लिये आप आगे बताये जा रहे स्टेप्स को फोलो कर सकते है.

स्टेप 1

  • जीमेल पर डाटा सेव करने के लिये सबसे पहले Gmail App को ओपन करे.

स्टेप 2

  • Compose के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3

  1. To के बॉक्स में उस जीमेल आईडी को टाइप करे, जिस जीमेल आईडी पर अपने डाटा को सेव करना चाहते है.
  2. Subject के बॉक्स में अपने उस फोटो, वीडियो, डाक्युमेंट या फाइल आदि का नाम लिखे, जिसे आप जीमेल पर सेव करना चाहते है.
  3. Compose Email के बॉक्स में, सेव किये जाने वाले अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या फाइल आदि के बारे में कुछ शब्द लिखे.
  4. Attach Files के बटन पर क्लिक करके अपने उस फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या फाइल आदि को अपलोड करे, जिसे आप जीमेल पर सेव करना चाहते है.
  5. इसके बाद Send के बटन पर क्लिक करे.

सैंड के बटन पर क्लिक करते ही हमारी जीमेल आईडी से एक ईमेल भेजी जाएगी. जो हमें अपने इन्बॉक्स में रिसीव होगी.

हम अपने जीमेल अकाउंट के इनबॉक्स में जाकर ईमेल को चैक कर सकते है. इस ईमेल को ओपन करने पर हम अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या फाइल आदि को भी देख सकते है.

अब यह ईमेल और इसमे मौजूद हमारा कोई भी फोटो, वीडियो, डाक्युमेंट या फाइल हमेशा के लिये हमारे जीमेल अकाउंट में सेव रहेंगे. हम इन्हे कभी भी अपने जीमेल अकाउंट में सर्च करके, डाउनलोड कर सकते है.

तो इस तरह से हम अपने किसी भी फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट, फाइल और पर्सनल डाटा आदि को जीमेल पर सेव कर सकते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे. Gmail पर Photo, Video, Document, File और Personal Data को Save कैसे करे. Gmail पर Photo, Video, Document, File और Personal Data आदि को Save करने का तरीका क्या है.

Leave a Comment