Home » Blog » Gmail » Gmail से Email भेजने के फायदे क्या है

Gmail से Email भेजने के फायदे क्या है

Gmail से Email भेजने के फायदे क्या है – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम जीमेल से ईमेल भेजने के फायदो के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. जीमेल से ईमेल भेजने के फायदे क्या है, जीमेल से ईमेल भेजने के Benefits क्या है, और जीमेल से ईमेल भेजने के कितने फायदे होते है. तो चलिये शुरू करते है.

Gmail से Email भेजने के फायदे क्या है

ऑनलाइन किसी मैसेज, फोटो, ऑडियो, वीडियो, डॉक्युमेंट, और फाइल आदि को भेजने के लिये ईमेल का यूज़ किया जाता है. क्योंकि इसकी मदद से हम पूरी दुनियां में किसी के भी ईमेल एड्रेस पर अपने डाटा को केवल 1 सेकिंड में ही भेज सकते है, और वो भी बिल्कुल फ्री में.

ईमेल भेजने के लिये इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (जीमेल, याहु, यनडैक्स, आउटलुक, होटमेल, जीएमएक्स, आदि) अवेलेबल है. जिन पर अकाउंट बनाकर हम फ्री में किसी के भी ईमेल एड्रेस पर अपनी ईमेल को भेज सकते है. और दूसरे लोगो की ईमेल्स को रिसीव भी कर सकते है.

वैसे ईमेल भेजने के लिये सबसे ज्यादा गूगल की सर्विस, जीमेल का ही यूज़ किया जाता है. क्योंकि ये हमे हाई सिक्योरिटी के अलावा बहुच सारे फीचर्स प्रोवाइड करती है. और इसके बहुत सारे फायदे होते है. जिनमे से कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है.

  • जीमेल से ईमेल भेजना बिल्कुल फ्री है, इसका कोई पैसा नहीं लगता.
  • दुनियां के किसी भी देश के ईमेल एड्रेस पर कुछ ही पलो में ईमेल सैंड कर सकते है, और अपने डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते है.
  • एक साथ बहुत सारे ईमेल एड्रेस पर एक ही ईमेल को सैंड कर सकते है.
  • कार्बन कॉपी और ब्लाइंड कार्बन कॉपी भेज सकते है.
  • टैक्स्ट के फोंट, कलर और साइज़ को चेंज कर सकते है.
  • टैक्स्ट  को बोल्ड, इटालिक, और अंडरलाइन कर सकते है.
  • ईमेल को राइट, लैफ्ट और सैंटर अलाइन के अलावा इंटैंट लैस, इंडैंट मोर भी कर सकते है.
  • ईमेल में नंबर और बुलेट लिस्ट को एड कर सकते है.
  • ईमेल फोर्मेटिंग को रिमूव कर सकते है.
  • लिंक, ईमोजी, और फोटो को इंसर्ट कर सकते है.
  • गूगल ड्राइव और कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी फोल्डर में अवेलेबल किसी फाइल, डॉक्युमेंट, ईमेज, फोटो, वीडियो, ऑडियो, आदि को अटैच कर सकते है.

इनके अलावा भी जीमेल से ईमेल भेजने के बहुत सारे फायदे होते है. जिनके बारे में आप गूगल या जीमेल पर अकाउंट बना कर, और जीमेल से ईमेल भेज कर जान सकते है.

हम आशा करते है, इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे. जीमेल से ईमेल भेजने के फायदे क्या होते है, जीमेल से ईमेल भेजने के Benefits क्या होते है, और जीमेल से ईमेल भेजने के कितने फायदे होते है.

Leave a Comment