Home » Blog » Gmail » Gmail से Email कैसे भेजे

Gmail से Email कैसे भेजे

Gmail से Email कैसे भेजे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम जीमेल से ईमेल भेजने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. जीमेल से ईमेल कैसे भेजे, जीमेल से ईमेल सैंड कैसे करे, और जीमेल से ईमेल भेजने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Gmail से Email कैसे भेजे

जीमेल पर अकाउंट बनाने के बाद बहुत इंटरनेट यूज़र्स को नहीं पता होता कि जीमेल से ईमेल कैसे भेजें. कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल से ईमेल सैंड कैसे करे. आगर आप भी उनमे से एक है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे.

वैसे जीमेल से ईमेल भेजना बहुत आसान है. हम किसी भी डिवाइस (कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल आदि) का उपयोग करके जीमेल से ईमेल भेज सकते है. इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर, लैपटॉप और एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करके जीमेल से ईमेल भेजने के बारे में बता रहे है.

Android Mobile का Use करके Gmail से Email कैसे भेजे

एंड्राइड मोबाइल से ईमेल भेजना बहुत आसान है, इसके लिये हमारे मोबाइल फोन में जीमेल एप्प इंस्टॉल होनी चाहिये. अगर आपके मोबाइल फोन में जीमेल एप्प अवेलेबल है, तो आप सबसे पहले जीमेल एप्प को ओपन करके अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की हैल्प से साइन इन करे.

जीमेल एप्प में साइन इन करने के बाद होम पेज पर Compose के बटन पर क्लिक करे. कंपोज़ के बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. अब नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करे.

  1. To वाले बॉक्स में उस ईमेल एड्रेस को एंटर करे. जिस पर हमें ईमेल भेजनी है.
  2. Subject वाले बॉक्स में ईमेल से सम्बंधित टॉपिक का नाम लिखे, जिससे ये पता चल सके कि आपकी ईमेल किस के बारे में है. आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है.
  3. Compose Email वाले बॉक्स में अपना संदेश लिखे. जो भी आप लिखना चाहते है.
  4. अगर आप अपने मोबाइल या गूगल ड्राइव से कोई फोटो, इमेज, वीडियो, डॉक्युमेंट, और फाइल आदि को ईमेल मे अटैच करके भेजना चाहते है, तो Attach File के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  5. अब, Send के बटन पर क्लिक करे.

सैंड के बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही पलो में हमारे जीमेल एड्रेस से उस ईमेल एड्रेस पर ईमेल चली जाएगी, जिस पर हम भेजना चाहते थे.

Computer का Use करके Gmail से Email कैसे भेजे

कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करके जीमेल से ईमेल भेजने के लिये सबसे पहले किसी ब्राउज़र को ओपन करे. फिर जीमेल की वेबसाइट पर विज़िट करके अपने अकाउंट में साइन इन करे. इसके बाद नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करे.

  1. Compose के बटन पर क्लिक करे.
  2. To के बॉक्स में उस ईमेल एड्रेस को एंटर करे. जिस पर हमें ईमेल भेजनी है.
  3. Subject के बॉक्स में ईमेल से सम्बंधित टॉपिक का नाम लिखे, जिससे ये पता चल सके कि आपकी ईमेल किस के बारे में है. आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है.
  4. Message के बॉक्स में अपने संदेश को लिखे. जो भी आप लिखना चाहते है.
  5. अगर आप अपने कंप्यूटर से कोई फोटो, इमेज, वीडियो, डॉक्युमेंट, और फाइल आदि को ईमेल मे अटैच करके भेजना चाहते है, तो Attach File के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  6. अब, Send के बटन पर क्लिक करे.

सैंड के बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही पलो में हमारे जीमेल एड्रेस से उस ईमेल एड्रेस पर ईमेल चली जाएगी, जिस पर हम भेजना चाहते थे.

इस तरह से हम पूरी दुनियां में कहीं भी कभी भी और अपने किसी भी फ्रैंड, रिलेटिव, और फैमिली मेम्बर को कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल काय यूज़ करके जीमेल से ईमेल भेज सकते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे. जीमेल से ईमेल कैसे भेजते है, कंप्यूटर लैपटॉप से ईमेल सैंड कैसे करते है, और एंड्रायड मोबाइल फोन से ईमेल सैंड कैसे करते है.

Leave a Comment