Home » Blog » Internet » ICICI Bank की Cardless EMI के द्वारा Amazon से Mobile Phone कैसे खरीदे

ICICI Bank की Cardless EMI के द्वारा Amazon से Mobile Phone कैसे खरीदे

ICICI Bank की Cardless EMI के द्वारा Amazon से Mobile Phone कैसे खरीदे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई के द्वारा अमेज़न से मोबाइल फोन खरीदने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई द्वारा अमेज़न से मोबाईल फोन कैसे खरीदे, और आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई द्वारा अमेज़न से मोबाईल फोन खरीदने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

ICICI Bank की Cardless EMI के द्वारा Amazon से Mobile Phone कैसे खरीदे

आईसीआईसीआई बैंक हमें कार्डलेस ईएमआई के द्वारा किसी प्रोडक्ट को ऑनलाईन खरीदने की सुविधा देता है. जिसके द्वारा हम बिना डेबिट व क्रेडिट कार्ड के होते हुए भी किसी सामान को ऑनलाईन खरीद सकते है. सामान खरीदने के बाद, उसका जो टोटल अमाउंट होता है, वह ईएमआई में कन्वर्ट हो जाता है. और हर महीने की एक तय डेट को ईएमआई के रूप में हमारे आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से कटता रहता है.

इस पोस्ट में हम आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई के द्वारा अमेज़न से मोबाइल फोन खरीदने का तरीका बता रहे है. जिसके लिये आप आगे बताए जा रहे स्टेप्स को फोलो कर सकते है.

स्टेप 1

  • अमेज़न से आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई द्वारा मोबाईल फोन खरीदने के लिये सबसे पहले अमेज़न एप्प को ओपन करे.

स्टेप 2

  • अमेज़न एप्प ओपन होने के बाद, होप पेज पर हमें सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा.

स्टेप 3

  1. सर्च बॉक्स में उस प्रोडक्ट का नाम टाइप करे, जिसे आप खरीदना चाहते है. जैसे – हम यहाँ रेडमी 10 प्राईम मोबाईल खरीदना चाहते है, तो सर्च बॉक्स में Redmi 10 Prime टाइप करेंगे.
  2. सर्च बॉक्स में प्रोडक्ट का नाम टाइप करने के बाद, नीचे दिये एरो के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 4

  1. एरो के बटन पर क्लिक करते ही हमें, सर्च किया गया प्रोडक्ट दिखाई देगा.
  2. प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिये, इसके नाम या फोटो पर क्लिक करे.

क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी.

स्टेप 5

  1. इस पेज पर सबसे ऊपर हमें प्रोडक्ट के बारे में कुछ मुख्य जानकारी लिखी दिखाई देगी.
  2. यहाँ से हम प्रोडक्ट की सभी फोटोज़ देख सकते है.

स्टेप 6

  1. इस पेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर हमें Details का ऑपशन दिखाई देगा.
  2. इस Details ऑपशन के अंदर हमें प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी.

स्टेप 7

  • प्रोडक्ट को खरीदने के लिये Buy Now के बटन पर क्लिक करे.

Buy Now के बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर हमें Payment Method को सलेक्ट करना होगा.

स्टेप 8

  1. EMI के सामने वाले बाक्स में क्लिक करे.
  2. Select EMI Options के ऊपर क्लिक करे.

Select EMI Options के ऊपर क्लिक करते ही एक पोपअप विंडो ओपन होगी, जिसमें हमें कुछ ऑपशन दिखाई देंगे.

स्टेप 9

  • आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई के द्वरा प्रोडक्ट को खरीदने के लिये ICICI Bank Cardless EMI के ऑपशन पर क्लिक करे.

स्टेप 10

  • Select EMI Tenure के ऑपशन पर क्लिक करे.

Select EMI Tenure के ऑपशन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर हमें EMI Plan को Choose करना होगा.

स्टेप 11

  1. हमे कई सारे ईएमआई प्लान दिखाई देंगे. इन सभी प्लान में हमे ये भी बताया गया होगा कि हमें किस प्लान में कितना Interest लगेगा, और हर महीने हमें कितनी Instalment देनी होगी. आप आपनी मर्ज़ी या सुविधा के हिसाब से किसी भी ईएमआई प्लान को सलेक्ट कर सकते है.
  2. अगर आप प्रोडक्ट को खरीदने के लिये 12 महीने वाला ईएमआई प्लान लेना चाहते है, तो 12 Months वाले EMI Plan के सामने क्लिक करेंगे.
  3. ईएमआई प्लान को सलेक्ट करने के बाद Choose EMI Plan के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 12

  • Continue के बटन पर क्लिक करे.

कन्टीन्यु के बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर हमें लगने वाले सभी चार्जेज़ और टोटल अमाउंट के बारे में बताया जाएगा.

स्टेप 13

  1. सभी चार्जेज़ और टोटल अमाउंट चैक करे.
  2. Place Your Order and Pay के बटन पर क्लिक करे.

Place Your Order and Pay के बटन पर क्लिक करते ही हमारा ऑर्डर प्लेस हो जाएगा.

स्टेप 14

  1. Order Placed होने के बाद हमें Order Placed, Thank You! लिखा दिखाई देगा.
  2. हमें अपना पता, मोबाइल नंबर, और डिलीवरी डेट भी लिखी दिखाई देगी.

अब हमारा यह प्रोडक्ट, शो हो रही डिलीवरी डेट तक हमारे पास पहुंच जायेगा. तो इस तरह से हम आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई के द्वारा अमेज़न से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते है.

प्रोडक्ट आने के बाद हमारे आईसीआईसीआई बैंक खाते से हर महीने की एक तय डेट को ईएमआई कटती रहेगी. जिसके लिये हमें अपने बैंक खाते में ज़रूरी बैलेंस बनाए रखना पड़ेगा. यदि ईएमआई कटने वाले दिन आपके बैंक खाते में पैसे नहीं होंगे, तो बैंक द्वारा पैनल्टी भी लगाई जा सकती है.

हम उम्मीद करते है, यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई द्वारा अमेज़न से मोबाईल फोन कैसे खरीदते है, और आईसीआईसीआई बैंक की कार्डलेस ईएमआई द्वारा अमेज़न से मोबाईल फोन खरीदने का तरीका क्या होता है.

Leave a Comment