Home » Blog » Internet » आईएमईआई नंबर क्या है इसे कैसे पता करे

आईएमईआई नंबर क्या है इसे कैसे पता करे

IMEI Number क्या है इसे कैसे पता करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम आई.एम.ई.आई. नंबर के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. आईएमईआई नंबर क्या है, मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर पता कैसे करे, और आईएमईआई नंबर पता करने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

IMEI Number क्या है

मोबाइल अब हर इंसान की ज़रूरत बन गया है. इसे हम कॉलिंग के साथ साथ बैंकिंग, ब्लॉगिंग, चैटिंग, सर्फिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि के लिये भी यूज़ करते है. किसी भी काम को करने या करवाने के लिये हमसे, सबसे पहले मोबाइल नंबर (Mobile Number) मांगा जाता है. इसलिये मोबाइल फोन को यूज़ करना आज हर इंसान की ज़रूरत है. अमीर से लेकर गरीब तक, हम अधिकतर लोगो के पास मोबाइल फोन (Mobile Phone) को देख सकते है. अगर हम मोर्केट में कोई नया मोबाइल खरीदने के लिये जाये, तो हम वहां से सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा मोबाइल फोन बड़ी आसानी से खरीद सकते है. लेकिन क्या आप जानते है कि इन मोबाइल्स का एक आईडेनटिटी नंबर (Identity Number) भी होता है. जिसे आईएमईआई नंबर कहते है.

जितने भी लोग मोबाइल फोन यूज़ करते है, और जितने भी मोबाइल फोन मार्केट में बिकने के लिये अवेलेबल है, इन सभी मोबाइल के अंदर एक आईडेनटिटी नबंर मोजूद होता है. जो हमारे मोबाइल की पहचान के लिये होता है. इसी पहचान नंबर को आईएमईआई नंबर (IMEI Number) कहते है. जिसमे मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल, उसके बनने की जगह, और उसके सीरियल नंबर की इनफोर्मेशन होती है. इन्हे सभी मोबाइल डिवाइसेज़ के हार्डवेयर में एड किया जाता है. जिनको चेंज करना किसी इंसान के लिये लगभग असंभव होता है. ये नम्बर्स GSM, CDMA, IDEN और कुछ Satellite Phones में भी होते है. आईएमईआई नंबर की फुल फॉर्म international mobile equipment identity है. हिंन्दी में इसे अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या कहते है. यह पहचान नंबर हर एक मोबाइल फोन का अलग अलग होता है.

IMEI Number कैसे काम करता है

यदि किसी इंसान का फोन गलती से खोया जाए, या चोरी हो जाए. तो उसका पता आईएमईआई नंबर (IMEI Number) से लगाया जा सकता है. क्योंकि आईएमआई नंबर हमारे मोबाइल फोन की करंट लोकेशन (Current Location) बताता है. जिससे ये बहुत आसानी से पता लगाया जा सकता है कि हमारा फोन किस जगह यूज़ हो रहा है.इसलिये फोन खरीदते ही हमे अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को नोट करके रख लेना चाहिये.

क्योकि अगर हमारा फोन कहीं गुम हो जाता है, या चोरी कर लिया जाता है. तो हमे अपने फोन की रिपोर्ट लिखाने के लिये पुलिस के पास जाना पड़ता है. और पुलिसवाले हमारे फोन को ट्रेस करने के लिये, हमसे उस खोए हए फोन का आईएमईआई नंबर मांगते है. इसलिये हमे अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर (IMEI Number) पता करना ज़रूरी होता है

अधिकतर किसी फोन मे एक ही आईएमईआई नंबर (IMEI Number) होता है, लेकिन दो सिम वाले फोन में 2 आईएमईआई नंबर होते है. जिनका पहला उद्देश्य मोबाइल डिवाइसेज़ की पहचान करना, और दूसरा उद्देश्य चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन्स को गलत यूज़ (Misuse) होने से रोकना होता है. चलिये, अब अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर पता करने का तरीका जान लेते है.

Mobile Phone का IMEI Number कैसे पता करे

किसी भी मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर पता करने के बहुत से तरीके होते है, जिनमें से हम तीन तरीको को बता रहे है.

पहला तरीका

जिस तरह से इंडिया में हर किसी इंसान का अलग अलग एक आधार नंबर होता है. और 12 अंको के आधार नंबर से किसी इंसान की पूरी जानकारी पता की जा सकती है. ठीक इसी तरह से मोबाइल फोन्स का भी अलग अलग एक आईएमईआई नंबर (IMEI Number) होता है. जो सामान्यतः 14-15 अंक का होता है.

लेकिन कुछ मोबाइल फोन्स (Mobile Phones) में ये 16-17 अंक के भी होते है. और हो सकता है कि भविष्य में इन अंको की संख्या और अधिक बढ़ जाए. यदि हम कोई नया मोबाइल मार्केट से या ऑनलाइन किसी वेबसाइट से खरीदते है तो हम आईएमईआई के इन अंको को अपने फोन के बैक पैनल, बॉक्स, बैटरी और बिल आदि पर देख सकते है.

दूसरा तरीका

अगर आप मैनुअली अपने मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर (IMEI Number) का पता करना चाहते है. तो आप अपने मोबाइल में *#06# कोड नंबर को डायल करे. कोड नंबर डायल (Code Number Dial) करते ही हमारे फोन के एक या दो, जितने भी आईएमईआई नंबर है, हमारे सामने शो होने लगेंगे. हम इन्हे कॉपी करके अपनी पर्सनल डायरी में, या स्क्रीनशॉट लेकर क्लाउड पर सेव कर सकते है. जिन्हे ज़रूरत पड़ने पर आसानी से पता किया जा सके.

अगर आप का मोबाइल फोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है, और आपने उसका आईएमईआई नंबर कॉपी करके अपनी पर्सनल डायरी में, या स्क्रीनशॉट लेकर क्लाउड पर सेव नहीं किया है. तो फिर ऐसी सिचुऐशन में आपके पास अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर (IMEI Number) पता करने के लिये दो ही ऑप्शन बचते है.

जिनमें से पहला ऑप्शन है – बिल, और दूसरा ऑप्शन है – बॉक्स. अगर हमारे पास अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल का बिल या बॉक्स मोजूद है, तो हम उस पर अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर चैक कर सकते है.

तीसरा तरीका

  1. अपने स्मार्टफोन की सैटिंग (Setting) मे जाये.
  2. अबाउट फोन (About Phone) के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  3. स्टेटस (Status) ऑप्शन में जाए.
  4. आईएमईआई इन्फोर्मेशन (IMEI information) पर क्लिक करे.

आईएमईआई इन्फोर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही हमार फोन के जितने भी आईएमईआई नंबर होंगे. वे सभी हमे शो होने लगेंगे.

IMEI Number Valid है या नहीं, कैसे पता करे

आज के ज़माने में हमे बहुत सी चीज़े नकली देखने को मिलती है. मोबाइल्स का नकली होना भी कोई मुश्किल बात नहीं है. ऐसे मोबाइल फोन्स में इनवैलिड आईएमईआई नंबर होते है. जिनको यूज़ करना हमारे लिये किसी भी तरह से ठीक नहीं होता. इसलिये मोबाइल खरीदते समय उसका आईएमईआई नंबर वैलिड (IMEI Number Valid) है या नहीं, पता कर लेना चाहिये. इसके लिये आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो कर सकते है.

  1. आईएमईआई इन्फो (IMEI Info) की साइट पर विज़िट करे. यहां हमे एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा.
  2. सर्च बॉक्स (Search Box) में अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर टाइप करे.
  3. आई एम नोट ए रोबोट (I am not a robot) के सामने क्लिक करे.
  4. अब, चैक (Check) के बटन पर क्लिक करे.

अगर हमारे फोन का आईएमईआई नंबर वैलिड हुआ तो चैक बटन पर क्लिक करते ही, उस फोन की कुछ डिटेल शो होने लगेगी. जैसे – Model, Brand, IMEI, Device Type, Design, Released, Dual SIM, SIM Card size, GSM, HSDPA, LTE, Other, Dimensions, Display, Touch Screen, Weight, Battery, Removable Battery, Built in Memory, Memory Card, Ram Memory, OS, Chipset, CPU Type, CPU Frequency, GPU Type, और GPU Frequency आदि.

IMEI Number के फायदे क्या है

पहले ज़माने में टेक्नोलोजी का ज़्यादा विकास नहीं हुआ था. इसलिये सभी मोबाइल डिवाइसेज़ के साथ आईएमईआई नंबर (IMEI Number) नहीं दिया जाता था. लेकिन आज सभी मोबाइल के एक या दो आईएमईआई नंबर होते है. क्योंकि इनके बहुत सारे फायदे है.

  • मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) का पता लगाया जा सकता है.
  • आईएमईआई.इन्फो (info) साइट पर जाकर अपने डिवाइस (Device) कि बहुत सारी जानकारी ली जा सकती है.
  • गुम या चोरी हूए मोबाइल को ट्रेक (Track) किया जा सकता है.
  • चोरी हुए मोबाइल का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिये, फोन ब्लॉक (Phone Block) किया जा सकता है.

इनके अलावा भी आईएमईआई नंबर (IMEI Number) के बहुत सारे फायदे है, अगर आप एक मोबाइल यूज़र है, तो आपको अपने मोबाइल आईएमईआई नंबर ज़रूर पता होना चाहिये.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि आईएमईआई नंबर (IMEI Number) क्या होते है, मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर (IMEI Number) कैसे पता करते है, और मोबाइल आईएमईआई नंबर कैसे जानते है.

Leave a Comment