Home » Blog » Internet » आईपी एड्रेस क्या है इसे कैसे पता करे

आईपी एड्रेस क्या है इसे कैसे पता करे

IP Address क्या है इसे कैसे पता करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम आईपी एड्रेस के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. आईपी एड्रेस क्या है, अपना आईपी एड्रेस कैसे पता करे, कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट और मोबाइल आदि डिवाइस का आईपी एड्रेस चैक कैसे करे. तो चलिये शुरु करते है.

IP Address क्या है

इंटरनेट के इस ज़माने मे अधिकतर काम कंप्यूटर और मोबाईल की हैल्प से ही हो रहे है. आज सब काम इंटरनेट पर ऑनलाइन है. हम पूरी दुनियां में कहीं भी और किसी भी अपने दोस्त और परिवार के सदस्य से घर बैठे ही ओडियो वीडीयो कॉलिंग करते है, इमेज्स, फोटोज़, डोक्युमेंट्स, और फाईल्स आदि को भेजते है. सुचनाऔ का आदान प्रदान करते है. इंटरनेट से ऑनलाइन इनकम भी करते है. लेकिन, इस बीच ना जाने कितने इंटरनेट यूज़र्स ऐसे भी है, जो कई सालो से इंटरनेट यूज़ कर रहे है, पर अपने आईपी एड्रेस के बारे में नहीं जानते.

इंटरनेट डाटा एक्सेस करने के लिये बहुत से इंटरनल और एक्सटरनल टूल्स का उपयोग किया जाता है. जिनमे से एक आईपी एड्रेस (IP Address) भी होता है. आईपी एड्रेस की फुल फार्म इंटरनेट प्रेटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) है. जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सेस करते है, तो हमारी डिवाइस को एक कोड मिलता है. इस कोड को ही आईपी एड्रेस (IP Address) कहा जाता है.

आईपी एड्रेस के बारे में इसका नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि ये किसी के नाम से रिलेटिड है. ये आईपी एड्रेस हमारी डिवाइस का लोकेशन एड्रेस (Location Address) होता है. जो एक कोड के रूप मे होता है. इसकी हैल्प से हमारी डिवाइस की लोकेशन का पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है.

आईपी एड्रेस कुछ (101.211.29.41) इस तरह का होता है. यो चार पार्ट से मिलकर बना होता है, और इन चारो पार्ट के बीच में एक डोट (.) होता है. इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) के चारो भाग में से हर एक में 0-255 नम्बर तक होते है.

आईपी एड्रेस , बाइनरी डिजीट (Binary Digit) से बनते है, जिन्हे पढ़ना, समझना, और याद रखना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए इन्हे चार भागो में बाटकर और इनके बीच में डोट लगाकर आसान किया जाता है. जिससे इन्हे हर कोई पढ़, समझ और याद रख सके.

आज के समय में इंटरनेट प्रोटोकोल (Internet Protocol) का 6 वर्ज़न भी मोजूद है. लेकिन, (101.211.29.41) इस तरह का आईपी एड्रेस (IP Address), इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस का 4th वर्ज़न कहलाता है. जो 32 बिट (Bit) का होता है.

IP Address कितने प्रकार के होते है

इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) मुख्यतः दो प्रकार के होते है.

  • Static IP Address – ये आईपी एड्रेस कभी भी नहीं बदलता, और हमेशा एक ही रहता है.
  • Dynamic IP Address – ये आईपी एड्रेस हमेशा एक जैसा नहीं रहता, और समय समय पर बदलता रहता है.

IP Address के Total कितने Version मोजूद है

सन 2018 तक आईपी एड्रेस (IP Address) के केवल दो वर्ज़न (Version) मोजूद है. भविष्य मे और भी वर्ज़न आ सकते है.

  • IPv4 ( Internet Protocol Version 4)
  • IPv6 ( Internet Protocol Version 6)

IP Address की Full Form क्या है

आईपी एड्रेस की फुल फॉर्म इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) है.

IP Address किस तरह के होते है

  1. इंटरनेट प्रोटोकोल वर्ज़न 4 का उदहारण – 168.211.229.255
  2. इंटरनेट प्रोटोकोल वर्ज़न 6 का उदहारण – 2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:7334

IP Address कैसे पता करे

आईपी एड्रेस (IP Address) एक तरह से हमारे डिवाइस (कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, आदि) की एक आईडी होती है. जिसका यूज़ हमारी डिवाइस को ट्रैक करने में किया जाता है. अगर आप अपनी किसी भी डिवाइस से कोई गलत काम (हैकिंग, साइबर क्राईम, आदि) करते है, तो इंटरनेट प्रेटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) की हैल्प से आपकी डिवाइस की लोकेशन को आसानी से ट्रैक करके, आपको पकड़ा जा सकता है.

इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) का यूज़ डाटा का आदान प्रदान और कम्युनिकेशन के लिये किया जाता है. इसलिये इंटरनेट से जुड़ी सभी डिवाइसेज़ जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, आदि का एक युनीक आईपी एड्रेस (Unique IP Address) होता है. जिसकी हैल्प से किसी भी डिवाइस की लोकेशन के साथ साथ, उसकी सभी जानकारी पता की जा सकती है.

कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, और मोबाइल, आदि डिवाइसेज़ में इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) दो तरह से काम करता है. पहला काम – लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) में एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस को जोड़ने के लिये, और दूसरा काम – डिवाइस को इंटरनेट (Internet) से जोड़ने के लिये.

जो इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) किसी डिवाइस को लोकल नेटवर्क में जोड़ने के लिये यूज़ किया जाता है, उसे प्राईवेट आईपी एड्रेस (Private IP Address) कहते है. ओर जो इंटरनेट से जोड़ने के लिये युज़ किया जाता है, उसे रियल आईपी एड्रेस (Real IP Address) कहते है.

हम अपना इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) बहूत ही आसनी से पता कर सकते है, इसको पता करने के बहूत सारे तरीके होते है, जिन्हे मै आपके साथ इस पोस्ट में शेयर कर रहा हूं.

Online अपना IP Address पता करने का तरीका क्या है

अगर आपके पास कोई कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, या मोबाइल है, और आप उसमे इंटरनेट एक्सेस करते है. तो आप एक मिनट में ही अपने आईपी एड्रेस (IP Address) को ऑनलाईन चैक कर सकते है. इसके लिये आपको नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करना होगा.

स्टेप 1

आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, या मोबाइल में जो भी ब्राउज़र यूज़ करते है, उसे ओपन करे. और फिर गूगल सर्च पेज (Google Search Page) पर जाए.

स्टेप 2

  • सर्च बोक्स में ‘what is my ip address’ टाईप करे.
  • गूगल सर्च (Google Search) के बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3

गूगल सर्च बटन (Google Search Button) पर क्लिक करते ही हमे अपना पब्लिक आईपी एड्रेस (Public IP Address) दिख जाएगा. इस तरह से हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, या मोबाइल पर अपने इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) को बहुत ही आसानी से ऑनलाईन चैक कर सकते है.

Website के ज़रिये अपना IP Address पता करने का तरीका क्या है

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मोजूद है, जिनसे हम अपना आईपी एड्रेस (IP Address) आसानी से पता कर सकते है. ऐसी ही एक वैबसाइट www.whatismyip.com है. इस साइट से आपना इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) पता करने के लिये नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करे.

  1. अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, या मोबाइल आदि में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे. फिर whatismyip.com साइट पर विज़िट करे.
  2. whatismyip.com साइट पर विज़िट करते ही ओटोमेटिकली आपके पब्लिक और लोकल इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस, लोकेशन, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के नाम आदि शो होने लगेंगे.

Computer या Laptop का IP Address पता करने का तरीका क्या है

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) को पता करना बहूत ही आसान है. हम इंटरनेट ऑन किये बिना ही अपने कंप्यूटर के आईपी एड्रेस (IP Address) को पता कर सकते है. अगर आप भी अपने कंप्यूटर का आईपी एड्रेस जानना चाहते है, तो नीचे दिये स्टेप्स को फोलो करे.

स्टेप 1

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के टास्क बार (Task Bar) में स्टार्ट बटन (Star Button) पर क्लिक करे. या कंप्यूटर कीबोर्ड से विनडो बटन प्रेस (Window Button Press) करे.
  • आपको एक सर्च बोक्स (Search Box) दिखाई देगा. सर्च बोक्स में Command Prompt लिख कर सर्च करे.
  • Command Prompt पर क्लिक करके इसे ओपन करे.

स्टेप 2

  • Command prompt की विनडो ओपन होने के बाद उसके अंदर आपको अपना कंप्यूटर यूज़र नेम शो (Computer User Name Show) होगा.
  • यूज़र नेम के आगे ipconfig लिख कर कंप्यूटर कीबोर्ड (Computer Keyboard) से एंटर बटन प्रेस करे.

स्टेप 3

  • कंप्यूटर कीबोर्ड से एंटर बटन प्रेस करते ही आपको आपने कंप्यूटर के इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) दिखाई देने लगेंगे.

इस तरह से आप अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के आईपी एड्रेस को बिना इंटरनेट के भी देख सकते है.

Android Mobile का IP Address पता करने का तरीका क्या है

कंप्यूटर या लैपटॉप की तरह ही हम अपने एंड्रायड मोबाइल का आईपी एड्रेस (IP Address) भी बिना इंटरनेट के ही चैक कर सकते है. इसके लिये हमे नीचे स्टेप्स को फोलो करना होगा.

स्टेप 1

सबसे पहले हमे अपने एंड्रायड मोबाइल सैटिंग में जाना होगा. इसके लिये सैटिंग आईकन (Setting Icon) पर क्लिक करे. सैटिंग के आईकन पर क्लिक करते ही हमारे मोबाइल की सैटिंग ओपन हो जाएगी.

स्टेप 2

मोबाइल सैटिंग ओपन होने के बाद स्क्रोल करके नीचे आए. यहां आपको अबाउट फोन (About Phone) का एक ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.

स्टेप 3

अबाउट फोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ और ऑप्शन शो होंगे. इनमे से स्टेटस ऑप्शन (Status Option) पर क्लिक करे.

स्टेप 4

स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हमे अपने मोबाईल के इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) शो होने लगेगे. इस तरह से हम अपने एंड्रायड मोबाइल का आईपी एड्रेस, इंटरनेट कनेक्शन ऑन किये बिना ही आसानी से पता कर सकते है.

तो ये थे कुछ तरीके, जिनके द्वारा हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, और मोबाइल आदि डिवाइसेज़ का इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस (Internet Protocol Address) कुछ ही सेकिंड्स मे पता कर सकते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि आईपी एड्रेस (IP Address) क्या होता है, अपना आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करते है, अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल आदि डिवाइस का आईपी एड्रेस चैक (IP Address Check) कैसे करते है.

Leave a Comment