Home » Blog » Knowledge » पैसे कैसे बचाए पैसे बचाने के तरीके क्या है

पैसे कैसे बचाए पैसे बचाने के तरीके क्या है

पैसे कैसे बचाए पैसो को बचाने के तरीके क्या है – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम पैसे बचाने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. पैसे कैसे बचाए, पैसे फिज़ूलखर्च करने से कैसे रोके, और पैसे बचाने के तरीके क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

पैसे कैसे बचाए पैसे बचाने के तरीके क्या है

हम सभी कहीं ना कहीं छोटी बड़ी चीज़ो में दूसरो के बराबर या उनसे बड़ा बनने की कोशिश में लगे रहते है. ओर कभी कभी इस चक्कर में हम अपने पैसे फिज़ूलखर्च करके, अपना नुकसान कर बैठते है. मोबाइल, कंप्यूटर, कपड़े, जूते, खाना, रहन सहन आदि कोई भी चीज़ हो, हम दूसरो से कम नहीं दिखना चाहते. इसके लिये हमें चाहे कोई भी जतन करना पड़े, हम नहीं चूकते.

लेकिन ऐसा करना एक बेवाकूफी भरा काम होता है. हमें ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिये. ब्लकि हमेशा अपनी जेब देखकर ही खर्च करना चाहिये. परन्तु कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने दोस्तो या रिश्तेदारो की देखादेख, उनके बराबर या उनसे बड़ा बनने की कोशिश में अपने पैसो को फिज़ूलखर्च करते है.

यदि आपके पास कोई सस्ता फोन है. और आपके दोस्तो या रिश्तेदारो के पास महंगे महंगे समार्टफोन्स (SmartPhones) है. तो ज़रूरी नहीं की आप भी उनकी देखा देख महंगे स्मार्टफोन्स ही खरीदे. अगर किसी चीज़ को खरीदने की ज्यादा ज़रूरत नहीं है, तो उसी से काम चलाये, जो आपके पास मोजूद है. दूसरो के देखकर उनके बराबर बनने की कोशिश कभी ना करे और फिज़ूल में महंगी चीज़े खरीदकर अपने पैसे बर्बाद ना करे. पैसो की अहमियत को समझे.

अक्सर हम दूसरो की नज़र में अच्छा दिखने के लिये अपने पैसे फिज़ूलखर्च करके अपने आप को परेशानी में डाल लेते है. और साथ में अपने परिवार वालो को भी टैंशन दे देते है. इसलिये किसी भी तरह के काम में पैसो के फिज़ूलखर्च से हमेशा सावधान रहना चाहिये. अपने अमीर दोस्तो या रिश्तेदारो के जैसे बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिये. कोई चाहे कुछ भी कहे, पैसो को फिज़ूलखर्च करने में सबसे पीछे रहना चाहिये.

बहुत से लोग इस चीज़ को अनदेखा करते है. और अपने दोस्तो के साथ मिलकर खूब पैसा खर्च करते है. क्योंकि उन्हे नहीं पता होता कि पैसो को बर्बाद करने के कितने नुकसान हो सकते है. इसका पता उन्हे आने वाले समय में चलता है. इसलिय आज हम बता रहे है कि पैसे कैसे बचाए, पैसे फिज़ूलखर्च करने से कैसे रोके, और पैसो को बचाने के तरीके क्या है.

पैसे कैसे बचा सकते है पैसे बचाने के तरीके क्या होते है

पैसे बचाने के बहुत से तरीके होते है, जिन्हे अपनाकर हम अपने धन को बहुत आसानी से बचा सकते है. यदि हम कुछ छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे तो पैसो के फिज़ूलखर्च पर कंट्रोल किया जा सकता है. जैसे…

  • हमें सिर्फ उन्ही चीज़ो को खरीदना चाहिये, जिनकी हमें ज़रूरत हो. दूसरो की देखादेख उन चीज़ो को नहीं खरीदना चाहिये, जो हमारे किसी काम की नहीं है.
  • यदि किसी सस्ती चीज़ से ही हमारा काम चल सकता है, तो उसी से ही काम चलाये. दोस्तो की नज़र में अपने आप को अच्छा दिखाने के लिये महंगी चीज़े ना खरीदे.
  • दोस्तो से तारीफ सुनने के लिये रोज़ रोज़ उनके ऊपर अपना पैसा खर्च ना करे. ऐसे दोस्तो से बचे, जो आपके पैसे तो खर्च करा देते है. लेकिन अपने पैसे खर्च नहीं करते.
  • अगर आप एक स्टुडैंट है, और आपका कॉलेज आपके घर से बहुत दूर है. तो घर से कॉलेज तक आने जाने के लिये ऐसे वाहन का उपयोग करे. जिसमे खर्च सबसे कम हो. अपने दोस्तो की देखादेख बाईक या कार आदि की सवारी ना करे.
  • यदि सुबह को जाकर शाम तक ही कॉलेज से घर लौटना पड़ता है तो लंच के लिये खाना अपने साथ घर से ही लेकर जाए. बाहर से महंगा खाना खरीदकर खाने से बचे.
  • पैसो को फिज़ूलखर्च करने वाले अपने दोस्तो, रिश्तेदारो, या जान पहचान के लोगो की तरह जल्दी जल्दी नए कपड़े या नए जूते आदि ना खरीदे. जब तक हो सके, पहले से ही मोजूद सामान से ही काम चलाए.
  • ज़्यादा बन ठन कर रहने के चक्कर में फैशन के नाम पर पैसे बर्बाद ना करे. हमेशा सिम्पल ही रहे. लेकिन पढ़ाई और अपने काम में स्मार्ट ज़रूर बने.
  • कोई भी सामान खरीदते समय, यदि आपको लगे की दूकानदार अधिक पैसे बता रहा है. तो उसे ज़्यादा पैसे ना दे. ब्लकि बिना किसी शर्म और हिचकिचाहट के मोलभाव करे. मोलभाव करने में अपने आप को छोटा महसूस ना करे. ओर समान के सही पैसे ही दे.
  • अगर अभी आप पढ़ाई कर रहे है. और मम्मी पापा आपको जेबखर्च के लिये कुछ पैसे देते है. तो उनसे मिलने वाले इन पैसो की अहमियत को समझे. मम्मी पापा के द्वारा जेबखर्च के लिये मिले पैसो को अपने दोस्तो के साथ रोज़-रोज़ सिनेमा आदि देखकर या ईधर उधर घूमकर, यू ही खर्च ना करे. ब्लकि जेबखर्च के लिये मिले पैसो को अधिक से अधिक बचाने की कोशिश करे. और हो सके तो पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन (Tuition) पढ़ाकर या कोई पार्ट टाईम जॉब (Part Time Job) आदि करके पैसे भी कमाए.

पैसे बचाने के फायदे क्या है

यदि आप पैसो को फिज़ूलखर्च ना करके, अपने पैसे बचाकर जमा करते है, तो आप देखेंगे कि कुछ ही दिनो में आपके पास एक मोटी रकम जमा हो जाएगी. जिसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से कभी भी और कहीं भी खर्च कर सकते है. ऐसा करने से, यदि आपको अचानक किसी काम के लिये मोटी रकम की ज़रूरत पड़ती है, तो आपको अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य से पैसे लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. और आप अपनी ज़रूरत को अपने जमा किये पैसो से ही पूरा कर सकेंगे.

पैसो को फिज़ूलखर्च ना करने पर लोग आपको कंजूस कहे या कुछ और कहे. उनकी बातो पर ध्यान मत देना. आपको देखकर, जिस दिन उन्हे भी पैसे फिज़ूलखर्च ना करने का फायदा नज़र आएगा. उस दिन से वे भी पैसो को फिज़ूलखर्च करना बंद कर देंगे.

हम सभी जानते है कि पैसा हमारे लिये कितना ज़रूरी है. इसलिये पैसो को फिज़ूलखर्च ना करके, उन्हे बचाने की आदत बचपन से ही डाल लेनी चाहिये. लोगो की देखादेख पैसे फिज़ूलखर्च करके, उनके बराबर या उनसे बड़ा बनने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिये. यदि लोगो से आगे निकलने का शौक है, तो हमें पढ़ाई ओर अपने काम को करने में आगे निकलने की कोशिश करनी चाहिये. अर्थात, पैसो के फिज़ूलखर्च से बचना एक अच्छी आदत है. ये आदत हम सभी को अपनानी चाहिये.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे. पैसे कैसे बचाते है, पैसे फिज़ूलखर्च करने से कैसे रोकते है, और पैसे बचाने के तरीके क्या होते है.

Leave a Comment