Home » Blog » Knowledge » प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान कैसे बढ़ाए

प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान कैसे बढ़ाए

प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान कैसे बढ़ाए – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान बढ़ाने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान (General Knowledge) कैसे बढ़ाए, सामान्य ज्ञान बढ़ाने के आसान तरीके क्या है और सामान्य ज्ञान पर मज़बूत पकड़ कैसे रखे. तो चलिये शुरू करते है.

प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान कैसे बढ़ाए

अगर आप किसी प्रतियोगी परिक्षा में शामिल होने जा रहे है, तो आपके लिये सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ होना बहुत ज़रूरी है. क्योंकि आजकल लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओ (Competition Exams) में सामान्य ज्ञान जैसे राजनिति, खेलजगत, मनोरंजन, लाईफस्टाईल, शेयर बाज़ार, टैक्नोलोजी, शिक्षा, और सेहत आदि से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते है.

आज के समय में नोकरी आदि पाने के लिये हमें तरह तरह की प्रतियोगी परिक्षाओ से गुज़रना पड़ता है. जिनमें हमसे सामान्य ज्ञान (General Knowledge) ओर देश विदेश में हो रही घटनाओ से सम्बंधित प्रशन पुछे जा सकते है. जिसकी वजह से सामान्य ज्ञान पर हमारी मज़बूत पकड़ होना बहुत ज़रूरी है.

यदि रोज़ाना अपनी दिनचर्या में से कुछ समय अखबारो को पढ़ने और टीवी पर नयूज़ चैनल्स को देखने के लिये निकाला जाए तो बड़ी आसानी से सामान्य ज्ञान (General Knowledge) पर अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है. लेकिन आजकल के यूवा सामाचार पत्रो को पढ़ने और न्यूज़ चैनल्स को देखने के लिये समय कम ही निकाल पाते है. क्योंकि इस ज़माने में समय देने के लिये इंटरनेट ही अधिकतर लोगो की पहली पसंद है.

आज के समय में बहुत लोग कई कई घंटो तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites) पर अपने दोस्तो से चैटिंग करने में व्यस्त रहते है. जिसकी वजह से उनका समय बर्बाद तो होता ही है, साथ ही उनके स्वबाव में भी बदलाव आ जाता है.

आज इंटरनेट पर ढेरो खबरो और समाचार पत्रो की वेबसाइट्स मोजूद है. यदि इंटरनेट पर बिताए हुए समय में से कुछ समय इन वेबसाइट्स (Websites) के लिये निकाला जाए तो हम देश विदेश में हो रही सभी तरह की घटनाओ पर अपनी नज़र बनाए रख सकते है. इन साइट्स को समय समय पर अपडेट भी किया जाता है. जिसकी वजह से हमें बिल्कुल ताज़ा खबरे पढ़ने को मिलती है.

भले ही अखबार देश या विदेश के किसी कोने तक ना पहुंच पाए, लेकिन इंटरनेट के माध्यम से देश विदेश के किसी कोने में भी रहकर इन खबरो और समाचार पत्रो की वेबसाइट्स पर ताज़ा सामाचारो को आसानी से पढ़ा जा सकता है. और खुद को देश विदेश में हो रही घटनाओ से अपडेट रखकर, अपना सामान्य ज्ञान (General Knowledge) को भी बढ़ाया जा सकता है.

नीचे हिन्दी समाचार पत्रो (Hindi Newspapers) और हिन्दी खबरो (Hindi News) की कुछ वेबसाइट्स के लिंक दिये गए है. जिन पर विज़िट करके हम देश विदेश की ताज़ा खबरे पा सकते है. और घर बैठे ही अपना ज्ञान बढ़ा सकते है.

हिन्दी समाचार पत्रो की वेबसाइट्स

हिन्दी खबरो की वेबसाइट्स

इन वेबसाइट्स के ज़रिये हमे राजनिति, खेलजगत, मनोरंजन, लाईफस्टाईल, शेयर बाज़ार, टैक्नोलोजी, शिक्षा, कैरियर, राशिफल, व्यापार, और सेहत आदि से सम्बंधित देश विदेश की लगभग सभी तरह की खबरे (News) पढ़ने को मिलती है, और साथ ही देश विदेश की घटनाओ से सम्बंधित ढेर सारे फोटो (Photo) और वीडियो (Video) भी देखने को मिलते है.

हम उम्मीद करते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये सामान्य ज्ञान (General Knowledge) कैसे बढ़ाते है, सामान्य ज्ञान बढ़ाने के आसान तरीके क्या होते है और सामान्य ज्ञान पर मज़बूत पकड़ कैसे रखते है.

Leave a Comment