Home » Blog » Punjab National Bank » Punjab National Bank की Internet Banking को Activate कैसे करे

Punjab National Bank की Internet Banking को Activate कैसे करे

Punjab National Bank की Internet Banking को Activate कैसे करे – एबीसी बिग की इस पोस्ट में हम पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे, पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग शुरू कैसे करे, और पीएनबी नैट बैंकिग एक्टिवेट करने का तरीका क्या है. तो चलिये शुरू करते है.

Punjab National Bank की Internet Banking Activate कैसे करे

पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिये सबसे पहले किसी ब्राउज़र में पीएनबी वेबसाइट को ओपन करे. उसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1

  • पंजाब नैशनल बैंक की वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर हमे रिटेल इंटरनेट बैंकिंग (Retail Internet Banking) का ऑप्शन दिखाई देगा. रिटेल इंटरनेट बैंकिग के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Step 2

  • रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर हमें न्यू यूज़र का ऑप्शन दिखाई देगा. न्यू यूज़र (New User) के ऑप्शन पर क्लिक करे.

न्यू यूज़र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, ऑनलाइन यूज़र रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा.

Step 3

  1. इस पेज पर अकाउंट नंबर (Account Number) के सामने वाले बॉक्स में अपने पंजाब नैशनल बैंक के अकाउंट नंबर को टाइप करे.
  2. डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) के सामने वाले बॉक्स में अपनी जन्म तारिख को सलेक्ट करे.
  3. अगर आप को अपनी डेट ऑफ बर्थ मालूम नहीं है, तो आप पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) के सामने वाले बॉक्स में अपने पैन कार्ड नंबर को भी टाइप कर सकते है. लेकिन यदि आपने अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर कर दी है, तो आपको पैन कार्ड नंबर टाइप करने की ज़रूरत नहीं है.
  4. रजिस्ट्रेशन टाइप (Registration Type) में हमें तीन ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप केवल इंटरनेट बैंकिंग के लिये रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो रजिस्टर फॉर इंटरनेट बैंकिंग (Register for Internet Banking) के ऑप्शन को सलेक्ट करे. अगर आप केवल मोबाइल बैंकिग के लिये रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो रजिस्टर फॉर मोबाइल बैंकिंग (Register for Mobile Banking) के ऑप्शन को सलेक्ट करे. और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग दोनो के लिये ही रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो रजिस्टर फॉर बॉथ इंटरनेट एंड मोबाइल बैंकिंग (Register for Both Internet and Mobile Banking) के ऑप्शन को सलेक्ट करे.
  5. अब, वैरिफाई (Verify) के बटन पर क्लिक करे.

वेरिफाइ के बटन पर क्लिक करते ही हमारे मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. जिसमें हमें एक ओटीपी रिसीव होगा.

Step 4

  1. वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) के सामने वाले बॉक्स में ओटीपी को टाइप करे.
  2. टाइप ऑफ फैसेलिटि (Type of Facility) में हमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे. अगर आप केवल अपने ट्रांजेक्शन को देखने चाहते है, तो व्यू  (View) ऑप्शन को सलेक्ट करे. और अगर आप ट्रांजेक्शन को देखने के साथ साथ, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना भी चाहते है, तो व्यु एंड ट्रांजेक्शन (View and Transaction) के ऑप्शन को सलेक्ट करे.
  3. अब, कन्टीन्यु (Continue) के बटन पर क्लिक करे.

कन्टीन्यु के बटन पर क्लिक करने के बाद हमें अपने डेबिट कार्ड की इन्फोर्मेशन को भरना होगा.

Step 5

  1. डेबिट कार्ड नंबर (Debit Card Number) के सामने वाले बॉक्स में अपने डेबिट कार्ड के नंबरो को टाइप करे.
  2. एटीएम पिन (ATM Pin) के सामने वाले बॉक्स में अपने डेबिट कार्ड के पिन को टाइप करे.
  3. अब, कन्टीन्यु (Continue) के बटन पर क्लिक करे.

कन्टीन्यु के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर हमें अपने पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के ल़ॉगइन पासवर्ड, ट्राजेक्शन पासवर्ड और एसएमएस पासवर्ड को सैट करना होगा.

Step 6

  1. इस पेज पर हमें अपना पीएनबी बैंक अकाउंट नंबर, यूज़र आईडी, और अकाउंट टाइप दिखाई देगा.
  2. लॉगइन पासवर्ड (Login Password) को सैट करने के लिये, पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में एक स्ट्रॉग पासवर्ड को टाइप करे. पासवर्ड ऐसा होना चाहिये, जिसमें अल्फाबेट, नंबर्स, और स्पेशल करेक्टर्स हो.
  3. रिटाइप पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में लॉगइन पासवर्ड को दोबारा टाइप करे.
  4. ट्रांजेक्शन पासवर्ड (Transaction Password) को सैट करने के लिये, पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में भी एक स्ट्रॉग पासवर्ड को टाइप करे. यह ट्रांजेक्शन पासवर्ड, लॉगइन पासवर्ड से अलग होना चाहिये.
  5. रिटाइप पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में ट्रांजेक्शन पासवर्ड को दोबारा टाइप करे.
  6. एसएमएस पासवर्ड (SMS Password) को सैट करने के लिये, पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में 4 अंको का पासवर्ड टाइप करे. यह पासवर्ड केवल नंबरो में ही होना चाहिये.
  7. रिटाइप पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में एसएमएस पासवर्ड को दोबारा टाइप करे.
  8. टर्म्स एंड कंडीशन्स (Terms and Conditions) को एक्सेप्ट करने के लिये, इस बॉक्स में क्लिक करके मार्क लगाए.
  9. अब, कंप्लीट रजिस्ट्रेशन (Complete Registration) के बटन पर क्लिक करे.

कंप्लीट रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करते ही हम पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में सक्सेज़फुली रजिस्टर्ड हो जाएंगे.

Step 7

  1. सक्सेज़फुली रजिस्टर्ड (Successfully Registered) होने का हमें एक मैसेज दिखाई देगा.
  2. इंटरनेट बैंकिंग की यूज़र आईडी (User ID) दिखाई देगी.
  3. अब, गो टू लॉगइन (Go to Login) के बटन पर क्लिक करे.

गो टू लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का लॉगइन पेज ओपन होगा.

Step 8

  1. इस पेज पर यूज़र आईडी (User ID) के सामने वाले बॉक्स में अपने पीएनबी बैंक की नैट बैंकिंग यूज़र आईडी टाईप करे.
  2. यूज़र आईडी टाईप करने के बाद, कन्टीन्यु (Continue) के बटन पर क्लिक करे.

कन्टीन्यु के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर हमें पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लॉगइन पासवर्ड को टाइप करना होगा.

Step 9

  1. पासवर्ड के सामने वाले बॉक्स में लॉगइन पासवर्ड (Login Password) को टाइप करे.
  2. लॉगइन (Login) के बटन पर क्लिक करे.

Step 10

  1. लॉगइन के बटन पर क्लिक करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स (Terms and Conditions) का पेज ओपन होगा. सभी टर्म्स एंड कन्डीशन्स को ध्यान से पढ़े.
  2. ओर फिर सबसे नीचे दिये एग्री (Agree) के बटन पर क्लिक करे.

एग्री के बटन पर क्लिक करते ही हमारे मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. जिस में हमें एक ओटीपी रिसीव होगा.

Step 11

  1. वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) के सामने वाले बॉक्स में ओटीपी को एंटर करे.
  2. उसके बाद कन्टीन्यु (Continue) के बटन पर क्लिक करे.

कन्टीन्यु के बटन पर क्लिक करने के बाद हमे 50 सवाल दिखाई देंगे. जिनमे से हमें 7 सवालो के जवाब देने है.

Step 12

  1. आप जिस सवाल का जवाब देना चाहते है, उसको सलेक्ट करे.
  2. सवाल के सामने दिये हुए बॉक्स में जवाब टाइप करे.
  3. सात सवालो के जवाब देने के बाद रजिस्टर (Register) के बटन पर क्लिक करे.

रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने के बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन रजिस्टर्ड (Security Questions Registered)  हो जाएंगे. अब हमें इमेज एंड फेज़ को एड करना होगा.

Step 13

  1. फेंज (Phrase) के सामने वाले बॉक्स में कोई वर्ड टाइप करे. इसमें आप अपने नाम को भी टाइप कर सकते है.
  2. किसी एक इमेज कैटिगरीज़ (Image Category) को सलेक्ट करे.
  3. नीचे शो हो रही किसी एक इमेज को सलेक्ट करे.

Step 14

  1. टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट (Accept) करे.
  2. उसके बाद अपडेट(Update) के बटन पर क्लिक करे.

अपडेट के बटन पर क्लिक करते ही हम अपने पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) में सक्सेज़फुली लॉगइन हो जाएंगे. और फिर 24 से 48 घंटे में हम ट्रांजेक्शन भी कर पाएंगे.

Step 15

  1. पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) में लॉगइन होने के बाद हमें अपना नाम दिखाई देगा.
  2. इंटरनेट बैंकिंग को यूज़ करने के लिये कुछ ऑपशन्स शो होंगे.
  3. और लॉगआऊट (Logout) के बटन पर क्लिक करके हम अपने पंजाब नैशनल बैंक अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग को लॉगआउट कर सकते है.

तो इस तरह से हम पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) की इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) को आसानी से एक्टिवेट (Activate) कर सकते है.

हम उम्मीद करते है, यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट कैसे करते है, पंजाब नैशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को शुरू कैसे करते है, और पीएनबी नैट बैंकिग एक्टिवेट करने का तरीका क्या होता है.

Leave a Comment